Australia vs England, 5th Test: होबार्ट में इंग्लैंड कप्तान जो रूट (Joe Root) को पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी बेहतरीन गेंद पर LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. रूट 46 गेंद पर 34 रन ही बना सके. पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब इंग्लैंड की पारी शुरू हुई तो सबकी नजर जो रूट पर थी. हालांकि अपनी पारी के दौरान रूट ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी की औऱ केवल 46 गेंद का सामना करते हुए 34 रन बनाए. पारी में 3 शानदार चौके लगाए. उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो क्रीज पर बड़ी पारी खेलने के इरादे के साथ उतरे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें फंसा दिया और LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया. रूट का आउट होना इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा झटका रहा. DRS विवाद पर प्रसारणकर्ता सुपरस्पोर्ट ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप पर कही ये बात
इंग्लैंड की पारी के 24वें ओवर में रूट का विकेट गिरा, पैट कमिंस ने ओवर की पहली गेंद उन्हें फुल लेंथ पर फेंकी थी, दूसरी गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज को पीछे धकेला और हल्की शॉर्ट गेंद फेंकी, तीसरी गेंद भी बिल्कुल वैसी ही फेंकी, जिससपर बल्लेबाज रन नहीं बना पाया. अब चौथी गेंद जिसपर कमिंस को विकेट मिला, उस गेंद को उन्होंने चालाकी से तेज गति में उसी लेंथ पर फेंकी जिस लेंथ पर पिछली गेंद फेंकी थी, लेकिन इस बार रूट के डिफेंस को अपनी गेंदबाज ने अपनी तेज गति से चकमा दे दिया. जब तक रूट बैकफुट पर जाकर गेंद को डिफेंस करने के लिए अपना बल्ला लाते, तबतक गेंद ने अपना काम कर दिया था. गेंद उनके पैड पर जाकर लगी और अंपायर ने रूट को स्टंप के बीचोबीच पाया और बिना किसी संकोच के अपनी अंगुली उठा दी.
Captain gets captain!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2022
Pat Cummins traps Joe Root lbw and the England skipper is gone! #Ashes pic.twitter.com/27jLfha9gK
रिव्यू लेते तो क्या बच सकते थे
हालांकि रूट ने रिव्यू नहीं लिया, लेकिन रिप्ले में देखा गया कि गेंद स्टंप के सबसे ऊपरी भाग पर लग रही है. यदि रूट ने रिव्यू लिया होता तो शायद यह अंपायर्स कॉल होती. वैसे, नॉन स्ट्राइक पर खड़े स्टोक्स ने उनसे रिव्यू को लेकर बात की थी लेकिन कप्तान रूट आत्मविश्वास के साथ पवेलियन लौटते दिखे.
The Ashes: 'बचकानी हरकत' की वजह से रन आउट हुआ इंग्लिश बल्लेबाज, देख भड़क उठे रिकी पोंटिंग- Video
ऑस्ट्रेलिया ने 303 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन का स्कोर खड़ा किया. ट्रेविस हेड ने शानदार 101 रन बनाए तो वहीं कैमरून ग्रीन ने 74 रन की शानदार पारी खेली. एशेज सीरीज में इस बार ऑस्ट्रेलिया का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट मैच जीतकर पहले ही एशेज पर कब्जा जमा लिया है.
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं