विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

एशेज 2015 : नॉटिंघम में इंग्लैंड के 3 सुपरस्टार

एशेज 2015 : नॉटिंघम में इंग्लैंड के 3 सुपरस्टार
एशेज सीरीज के अंतर्गत नॉटिंघम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में वैसे तो इंग्लैंड की पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन तीन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से इस टेस्ट को खास बना दिया। आइए डालते हैं इंग्लैंड के इन तीन सुपरस्टार खिलाड़ियों पर एक नजर:

स्टुअर्ट ब्रॉड : गेंदबाजी से बरपाया कहर
नॉटिंघम टेस्ट के पहले ही घंटे में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड का पलड़ा भारी कर दिया। उन्होंने पहले चार ओवरों में महज 8 रन देकर 5 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके साथ ही ब्रॉड ने मात्र 19 गेंदों पर 5 विकेट चटकाकर टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से पांच विकेट झटकने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनकी गेंदबाजी का कहर इसके बाद भी जारी रहा, जो अंत में 15 रन देकर 8 विकेट पर जाकर थमा। ब्रॉड इस कहर बरपाती गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 60 रनों पर सिमट गई। ब्रॉड ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वापसी करने की ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट भी पूरे कर लिए।

जो रूट : बल्लेबाजी से कंगारुओं को किया पस्त
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में जो रूट ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक शानदार शतक ठोक दिया। रूट ने 130 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त को 331 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस पारी से रूट एशेज सीरीज में पहले ही दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी उनके ही बल्ले से निकले हैं। वैसे यह रूट का तीसरा एशेज शतक है। 24 साल के रूट इंग्लैंड की ओर से इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ हैं।

स्टोक्स : दूसरी पारी में कंगारुओं के उड़ाए होश
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और क्रिस रॉजर्स ने दूसरी पारी में टीम को जोरदार शुरुआत दी, लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस बार गेंद से जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने पहले वॉर्नर और रॉजर्स की शतकीय साझेदारी को तोड़ा, फिर ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। उनकी गेंदबाजी देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि यह टेस्ट मैच दूसरे दिन ही खत्म हो जाएगा। स्टोक्स ने 5 विकेट झटके। टेस्ट करियर में स्टोक्स दूसरी बार इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज 2015, एशेज सीरीज, एशेज सीरीज 2015, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, इंग्लैंड क्रिकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स, जो रूट, जोए रूट, Ashes 2015, Ashes Series, Ashes Series 2015, Australia Vs England, Australia-englan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com