विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

भारतीय टीम की खिलाड़ी के रूप में मुझे ट्रेन में अनारक्षित सीट पर यात्रा करनी पड़ी थी: मिताली राज

महिला वर्ल्‍डकप 2017 में उपविजेता रही भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शीर्ष तक की अपनी यात्रा को याद किया.

भारतीय टीम की  खिलाड़ी के रूप में मुझे ट्रेन में अनारक्षित सीट पर यात्रा करनी पड़ी थी: मिताली राज
मिताली राज की कप्‍तानी में भारतीय टीम, महिला वर्ल्‍डकप 2017 में उपविजेता रही थी (फाइल फोटो)
  • महिला क्रिकेटर के रूप में अपने संघर्ष को याद किया
  • कहा-उस समय BCCIके अंतर्गत नहीं था महिला क्रिकेट
  • शुरुआती चुनौतियों ने हमें मानसिक रूप से मजबूत बनाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: महिला वर्ल्‍डकप 2017 में उपविजेता रही भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शीर्ष तक की अपनी यात्रा को याद किया. मिताली ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी के रूप में उन्‍हें ट्रेन में अनारक्षित सीट पर भी यात्रा करनी पड़ी थी.  मिताली ने यहां ‘वी द वुमेन’ पहल के एक सत्र के दौरान कहा, ‘इस यात्रा के दौरान मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. अब हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंतर्गत हैं लेकिन उस समय (जब महिला खिलाड़ी बीसीसीआई के अंतर्गत नहीं थी) हमें खिलाड़ी के रूप में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलती थीं.

यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में मिताली राज शीर्ष पर

उन्‍होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर के रूप में मैंने हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा रेल से अनारक्षित सीट पर की. पुरुषों के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.’ जोधपुर में जन्मीं मिताली ने कहा, ‘यही राहुल द्रविड़ ने कहा. भारतीय खिलाड़ी के रूप में उन्होंने कभी रेल से यात्रा नहीं की, लेकिन मैंने की. लेकिन इन मुश्किलों ने हमें मजबूत बनाया.

वीडियो: गावस्‍कर बोले, निडर गेंदबाज हैं चहल और कुलदीप यादव
टीम इंडिया की कप्‍तान मिताली ने कहा कि महिला के रूप में हमें शुरुआती चरण में इतनी अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इसके बाद जब हम परिपक्व हुए और चुनौतियों को स्वीकार किया, इसलिए हम मानसिक रूप से मजबूत हुए.’मिताली ने याद किया कि किस तरह उनके दादा-दादी उनके खेल से जुड़ने में सहज नहीं थे. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com