महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमेरिका में क्रिकेट भले ही लोकप्रिय खेल नहीं हो, लेकिन अमेरिका में भी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अनूठे फैंस की कमी नहीं है। रिति स्पोर्ट्स की विनिंग वेज़ चैरिटी के लिए एरिज़ोना गए धोनी की वहां के गवर्नर डग डूसी (Doug Ducey) ने जमकर प्रशंसा की है।
उन्होंने कहा कि धोनी एक अमेरिकी जांबाज पैट टिलमैन जैसे लगते हैं। पूर्व अमेरिकी फुटबॉलर पैट टिलमैन ने इराक और अफगानिस्तान के अभियानों में हिस्सा लिया और अपनी जान गंवा दी। अमेरिका से लौटकर धोनी आठ साल बाद अपने पहले घरेलू मैच के लिए तैयार हो गए हैं।
धोनी अलुर (कर्नाटक) में होने वाली विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के इस मैच में कप्तान वरुण एरॉन की अगुआई में खेलने को तैयार हैं। 34 साल के क्रिकेट के सुपरस्टार धोनी ने इससे 8 साल पहले 2007 में मुश्ताक अली ट्राफी में हिस्सा लिया था। यह न केवल झारखंड के क्रिकेटरों के लिए बल्कि जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी बड़ा मौका साबित हो सकता है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एमएसडी से सीखने का ये मौक़ा नहीं गंवाना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि धोनी एक अमेरिकी जांबाज पैट टिलमैन जैसे लगते हैं। पूर्व अमेरिकी फुटबॉलर पैट टिलमैन ने इराक और अफगानिस्तान के अभियानों में हिस्सा लिया और अपनी जान गंवा दी। अमेरिका से लौटकर धोनी आठ साल बाद अपने पहले घरेलू मैच के लिए तैयार हो गए हैं।
धोनी अलुर (कर्नाटक) में होने वाली विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के इस मैच में कप्तान वरुण एरॉन की अगुआई में खेलने को तैयार हैं। 34 साल के क्रिकेट के सुपरस्टार धोनी ने इससे 8 साल पहले 2007 में मुश्ताक अली ट्राफी में हिस्सा लिया था। यह न केवल झारखंड के क्रिकेटरों के लिए बल्कि जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी बड़ा मौका साबित हो सकता है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एमएसडी से सीखने का ये मौक़ा नहीं गंवाना चाहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं