नई दिल्ली:
घरेलू क्रिकेट में आमूलचूल बदलाव के लिये विशेष समिति की सिफारिशों को सोमवार को बीसीसीआई ने मंजूर कर दिया। इस तरह से अब रणजी ट्राफी में 27 टीमों को नौ-नौ टीमों के तीन ग्रुप में बांटा जाएगा।
बीसीसीआई कार्यकारिणी की सोमवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। अंडर-22 का अंतरराज्यीय टूर्नामेंट अब ‘ए’ टीमों का टूर्नामेंट कहलाएगा और इसमें अंडर-25 के क्रिकेटर खेल पाएंगे। इसके साथ फैसला किया गया कि भारत ‘ए’ टीम सितंबर-अक्तूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।
बोर्ड ने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को अंडर-16 अंतरराज्यीय टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) में भाग लेने की अनुमति भी दे दी है। इसके अलावा एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी में विजय हजारे ट्राफी के विजेता भाग लेंगे। इन दो टीमों का चयन अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति करेगी।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अगुवाई वाली तकनीकी समिति ने 12 जून को घरेलू क्रिकेट में आमूलचूल बदलाव की सिफारिश की थी। इस समिति में एक अन्य पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी शामिल हैं।
बीसीसीआई कार्यकारिणी की सोमवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। अंडर-22 का अंतरराज्यीय टूर्नामेंट अब ‘ए’ टीमों का टूर्नामेंट कहलाएगा और इसमें अंडर-25 के क्रिकेटर खेल पाएंगे। इसके साथ फैसला किया गया कि भारत ‘ए’ टीम सितंबर-अक्तूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।
बोर्ड ने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को अंडर-16 अंतरराज्यीय टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) में भाग लेने की अनुमति भी दे दी है। इसके अलावा एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी में विजय हजारे ट्राफी के विजेता भाग लेंगे। इन दो टीमों का चयन अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति करेगी।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अगुवाई वाली तकनीकी समिति ने 12 जून को घरेलू क्रिकेट में आमूलचूल बदलाव की सिफारिश की थी। इस समिति में एक अन्य पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं