वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में डेब्यू मैच में अबतक कुल 4 गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट (ODI Hattrick) लेने का कारनामा कर दिखाया है. लेकिन वनडे क्रिकेट के इतिहास में केवल एक ही गेंदबाज है जिन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में हैट्रिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के एंथनी स्टुअर्ट (Anthony Stuart) हैं. साल 1997 में एंथनी स्टुअर्ट (Anthony Stuart) ने मेलबर्न वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. 16 जनवरी 1997 को खेले गया य़ह मैच एंथनी के वनडे करियर का आखिरी वनडे मैच था. बता दें कि एंथनी ने अपने वनडे करियर में केवल 3 ही मैच खेले और कुल 8 विकेट लेने में सफलता पाई, हालांकि आखिरी वनडे मैच में लिया गया हैट्रिक विकेट भी उन्हें आगे के मैचों में मौका नहीं दिला पाया.
Syed Mushtaq Ali Trophy में बड़ौदा के केदार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Remarkable Day in ODI Cricket. Man playing his last match & Picked one-day hat-trick #ONTHISDAY 16-01-1997 vs Pakistan. That was Australian seamer Anthony Stuart. It was only his third match, but a record of 8 wickets at 13.62 wasn't enough for Aus selectors to select him again. pic.twitter.com/eVXjH7LLAF
— Zohaib (Cricket King) (@Zohaib1981) January 16, 2021
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में एंथनी ने 10 ओवर की गेंदबाजी की थी और 26 रन देकर पांच विकेट लिए थे. एंथनी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. अपने आखिरी वनडे मैच में एंथनी स्टुअर्ट ने पाकिस्तान के एजाज अहमद, मोहम्मद वसीम और मोईन खान को आउट कर अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की थी.
SL vs ENG: जो रूट का धमाका, दोहरा शतक जमाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने
वनडे डेब्यू में इन गेंदबाजों ने चटकाया है हैट्रिक विकेट
वनडे डेब्यू मैच में बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम, दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा, श्रीलंका के वानिदु हसरंगा और श्रीलंका शहन मधुशंका ने अपने डेब्यू वनडे मैच में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि वनडे में अबतक 49 हैट्रिक विकेट लेने का कमाल हो चुका है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.