
Jay Shah on Anshul Kamboj: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे मशहूर टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में इन दिनों कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में आए हैं. शुक्रवार को भी एक युवा क्रिकेटर ने अपनी गेंदबाजी से सबको दंग कर दिया है. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी उनकी सराहना की है. सचिव जय शाह ने अंशुल कंबोज को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने पर बधाई दी.
शाह ने कहा कि तेज गेंदबाज का प्रदर्शन 'गति, उछाल और आक्रामकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन' था और वह टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. बीसीसीआई सचिव ने एक्स पर लिखा, "युवा अंशुल कंबोज ने शानदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने केरल और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए. बधाई हो, क्योंकि आप गति, उछाल और आक्रामकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं."
A breathtaking performance by young Anshul Kamboj, as he finishes with all 10 wickets to his name in the first innings of the Ranji Trophy match between Kerala and Haryana. Congratulations, as you become only the third player to achieve this feat in the history of Ranji Trophy,… pic.twitter.com/mjU6hEBTWs
— Jay Shah (@JayShah) November 15, 2024
कंबोज ने रोहतक के लाहली में चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के तीसरे दिन 30.1 ओवर में 10-49 विकेट लेकर यह अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया, जिसमें हरियाणा ने केरल को 291 रनों पर ढेर कर दिया. इस प्रक्रिया में उन्होंने अपने 19वें प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 50 विकेट भी पूरे किए.
करनाल के रहने वाले कंबोज पिछले सीजन में 10 मैचों में 17 विकेट लेकर चर्चा में आए थे और हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए तीन मैच खेले और दो विकेट लिए. कंबोज ने पिछले महीने ओमान में हुए इमर्जिंग मेन्स एशिया कप में इंडिया 'ए' के लिए खेला था और तीन मैचों में चार विकेट लिए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल इंग्लैंड के जिम लेकर, भारत के अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने ही टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20I, LIVE Score: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं