विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड, विदेशी जमीन पर कप्तान के 200 मैच पूरे

धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड, विदेशी जमीन पर कप्तान के 200 मैच पूरे
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने एशिया कप के फाइनल में एक और रिकॉर्ड अपने नाम के साथ जोड़ लिया। बांग्लादेश के खिलाफ मैच धोनी के लिए कप्तान के तौर पर विदेशी जमीन पर 200वां मैच रहा। टेस्ट, वनडे और अंतरराष्ट्रीय T20 मैच मिलाकर विदेशी जमीन पर धोनी ने 200 मैचों में कप्तानी की है। ऐसा करने वाले वे पहले कप्तान हैं।

200 में से 99 मैच जीते
धोनी के टेस्ट, वनडे और अंतरराष्ट्रीय टी20 में हार जीत पर नजर डालें तो उन्होंने 200 मैचों में से 99 मैच जीते, 79 हारे और 4 टाई हुए। 9 मैच ड्रॉ और 9 मैच बेनतीजा रहे।

47 मैचों में कप्तानी, 29 जीते
धोनी ने विदेशी जमीन पर 47 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से 29 मैच जीते और 16 मैच हारे, एक टाई रहा और एक बेनतीजा रहा। वहीं वनडे में धोनी ने विदेशी जमीन पर 123 मैचों में कप्तानी करते हुए 64 जीत और 48 हार देखी हैं। इस दौरान 3 मैच टाई रहे और 8 मैच बेनतीजा रहे। विदेशी जमीन पर कप्तान धोनी का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। धोनी ने 30 मैचों में कप्तानी करते हुए सिर्फ 6 मैच जीते हैं। इस दौरान 15 हार और 9 मैच ड्रॉ रहे हैं।

43.02 के औसत से 6238  रन बनाए
धोनी के कप्तान के तौर पर प्रदर्शन पर सवाल भी उठते रहे हैं लेकिन यहां भी वे किसी से कम नहीं रहे हैं। माही ने 200 मैचों में 43.02 के औसत से 6238  रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग हैं। पॉन्टिंग ने 192 मैचों में कप्तानी करते हुए 126 मैच जीते, 50 हारे, 2 टाई, 8 ड्रॉ और 6 मैच बेनतीजा रहे हैं। तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग का नाम है। फ़्लेमिंग ने 180 मैचों में कप्तानी करते हुए 64 मैच जीते, 90 हारे, 1 टाई, 16 ड्रॉ और 9 मैच बेनतीजा रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धोनी, रिकार्ड, विदेशी जमीन पर 200 मैच, भारतीय क्रिकेट टीम, धोनी की कप्तानी, MS Dhoni, Record, 200 Matches On Foreign Soil, Indian Cricket Team, Indian Captain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com