
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनिल कुंबले को रवि शास्त्री की जगह मुख्य कोच बनाया गया था
कोच चयन पैनल में सौरव गांगुली, लक्ष्मण के साथ सचिन भी थे
टीम इंडिया कुंबले-कोहली के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रही है
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के कार्यक्रम-लीडरशिप समिट- के 14वें संस्करण में शिरकत करने आए सचिन ने कहा, "भारत के मौजूदा खिलाड़ी मुझे हमारी 2002-03 की टीम की याद दिलाते हैं, जिसमें सहवाग पारी की शुरुआत करने आते थे, राहुल तीसरे नंबर पर आते थे, उसके बाद चौथे नंबर पर मैं, पांचवें पर सौरव और छठे पर लक्ष्मण बल्लेबाजी करने आते थे."
सचिन ने कहा, "मैं मौजूदा टीम में वही टीम देखता हूं. मेरे लिए यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है." उन्होंने कहा, "जहां तक उच्च स्तरीय स्पिन और तेज गेंदबाजों की बात है हमारे पास सही संतुलन है. हमारी टीम संतुलित है जिसके बाद मजबूत बल्लेबाजी क्रम है."
सचिन ने कहा कि टीम को सिर्फ सही मार्गदर्शन की जरूरत है जो उसे मुख्य कोच अनिल कुंबले के जरिए मिल रहा है.
सचिन ने कहा, "उनके पास मार्गदर्शन करने के लिए अनिल कुंबले के रूप में उपयुक्त व्यक्ति है. अनिल का ड्रेसिंग रूम में होना जिंदगी में मुश्किल से मिलने वाला मौका है. उनका टीम के साथ होना बेहद अच्छा है."
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रिकेट प्रशासन में बदलाव के लिए गठित की गई आर.एम.लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. सचिन ने हालांकि इस बात पर जोर दिया की हर कोई पूरी तरह से सही नहीं होता और विश्व क्रिकेट में भारत हमेशा आगे बढ़ता रहे, इसके लिए बदलाव भी जरूरी है.
सचिन ने कहा, "यह मामला सर्वोच्च अदालत में चल रहा है. इसलिए इस पर बात करना और अपनी प्रतिक्रिया देना गलत होगा."
सचिन ने कहा, "क्रिकेट के नजरिए से देखें तो मुझे बीसीसीआई और एमसीए से काफी समर्थन मिला है. बीसीसीआई ने भी खेल का हमेशा समर्थन किया है. बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को वहां पहुंचाया है जहां वो इस समय हैं."
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले के बाद सर्वोच्च अदालत ने क्रिकेट में बदलाव के लिए लोढ़ा समिति का गठन किया था. समिति ने अदालत में अपनी सिफारिशों की रिपोर्ट दाखिल की थी.
सचिन ने कहा हर कोई पूरी तरह से सही नहीं होता और सुधार के लिए बदलाव की जरूरत है.
पूर्व कप्तान ने कहा, "यह यहां नहीं रुकेगा. मैं यह नहीं कह रहा कि सबकुछ सही है और हमें सुधार की जरूरत नहीं है. हमें बदलाव की जरूरत है. हम पहले ही विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और हमें इसे बनाए रखने के लिए चीजों को और बेहतर करना होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, टीम इंडिया, लोढ़ा पैनल, जस्टिस लोढ़ा पैनल, Sachin Tendulkar, Anil Kumble, Team India, Lodha Panel, Justice Lodha Panel