
अनिल कुंबले के साथ विराट कोहली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के मुख्य कोच ने अपनी प्राथमिकता का खुलासा नहीं किया.
टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली करूण का भी पूर्ण समर्थन करेगा.
हार्दिक के बारे में पूछने पर इस महान स्पिनर ने सकारात्मक जवाब दिया.
कुंबले ने स्पष्ट किया कि टीम हार्दिक को बतौर ऑलराउंडर ‘खुद अभिव्यक्त करने’ देना चाहेगी जिसमें पांचवें गेंदबाज की काबिलियत है और साथ ही उन्होंने यह बात भी बतायी कि टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली करूण का भी पूर्ण समर्थन करेगा, अगर उसे मौका मिलता है.
हार्दिक के बारे में पूछने पर इस महान स्पिनर ने सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. जब वह आईपीएल में भी आया था, उसने अपनी क्षमता दिखायी थी. हां, छोटा प्रारूप अलग है लेकिन हम सभी हार्दिक की क्षमता देख चुके हैं. भले ही टी20 में आपने उसकी झलक देखी हो, या फिर धर्मशाला (तीन विकेट) में उसे गेंदबाजी या दिल्ली (30 से ज्यादा रन) में बल्लेबाजी करते देखा हो. इसलिये हमने उसे टेस्ट टीम में शामिल करने का समर्थन किया.’’ आप महसूस कर सकते हो कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था जब वह हार्दिक की पांचवें गेंदबाज के रूप में क्षमता के बारे में बात कर रहे थे.
कुंबले ने कहा, ‘‘हम सभी पांचवें गेंदबाजी की अहमियत समझते हैं. और अगर कोई 140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है और वह निचले क्रम में बल्लेबाजी का भी विकल्प देता है तो हम सचमुच देख रहे हैं कि हार्दिक कैसे उभरता है. जब भी उसे मौका मिलेगा, हम उसे पूरी तरह से अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता देंगे. टीम में एक ऑलराउंडर का होना अच्छा होगा.’’ जब चर्चा करूण नायर की ओर बढ़ी जो छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में पसंद हो सकते हैं तो कुंबले इस बारे में भी सकारात्मक थे.
उन्होंने कहा, ‘‘करूण ने घरेलू क्रिकेट में काफी बढ़िया किया है. उसने तेजी से नियमित रूप से रन जुटाये हैं. ऐसी भी बातें चल रही थीं कि उसने भारत-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं जुटाये थे लेकिन हम निरंतरता देख रहे हैं. इसलिये वह न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा था. इसके बाद वह रणजी ट्राफी में खेला, उसने रन जुटाये, शतक जड़े. रोहित शर्मा चोटिल हैं तो इससे करूण के लिये मौका खुल गया है.’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनिल कुंबले, इंग्लैंड, भारत, टीम इंडिया, भारत ए, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, Anil Kumble, England, India, Team India, Hardik Pandya, Karun Nayar