लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में चाहता हूं, इसीलिये उसे चुना : अनिल कुंबले

लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में चाहता हूं, इसीलिये उसे चुना : अनिल कुंबले

लोकेश राहुल (फाइल फोटो)

विशाखापत्तनम:

भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को साफ तौर पर कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अंतिम एकादश में वापसी करेंगे.

पहले टेस्ट में गौतम गंभीर के नाकाम रहने के बाद राहुल को बुलाया गया जिसने रणजी ट्राफी में राजस्थान के खिलाफ दो उम्दा पारियां खेलीं.

कुंबले ने कहा,''अभी भी दो दिन बाकी हैं. राहुल चयन के लिये उपलब्ध है और हम उसे अंतिम एकादश में चाहते हैं. यही वजह है कि उसे चुना गया.'' उन्होंने कहा,''राहुल को कानपुर में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे नहीं खेल सका. उसने मंगलवार को 106 रन बनाये और पहली पारी में 76 रन बनाये थे. चूंकि मैच विजाग के करीब हो रहा है तो टीम में उसे लेना अच्छा रहा. वह चयन के लिये उपलब्ध है.''

इंग्लैंड की टीम में जिम्मी एंडरसन की वापसी की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि फोकस किसी एक व्यक्ति पर नहीं है.
उन्होंने कहा,''उसने 450 विकेट लिये हैं लिहाजा उसके पास अनुभव है. वह यहां पहले भी खेल चुका है. इंग्लैंड के लिये वह अहम खिलाड़ी है. आपको अनुभव की जरूरत है और जब ऐसा कोई खिलाड़ी होता है तो टीम मजबूत होती है. हम इंग्लैंड को टीम के रूप में देख रहे हैं और फोकस व्यक्ति विशेष पर नहीं है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com