विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2019

Anil Kumble ने Virat Kohli की टीम को लेकर की यह भविष्यवाणी

Anil Kumble ने Virat Kohli की टीम को लेकर की यह भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व में अपना दबदबा कायम करने की क्षमता है. दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम भारतीय टीम ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पांच टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 240 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़ें:  इस वजह से Virat Kohli अभी तक पत्नी Anushka Sharma को लांग ड्राइव पर लेकर नहीं जा सके

कुंबले ने कहा, " हां, मेरा भी ऐसा भी ऐसा ही मानना है. तीन साल पहले जब मैं कोच था तब मैंने कहा था कि इस टीम के पास दुनिया में अपनी प्रभुत्व कायम करने की क्षमता है और टीम ने ठीक वैसा ही किया है. यह न केवल अंतिम एकादश के साथ हुआ है बल्कि मजबूत बैंच स्ट्रेंथ के चलते भी हुआ है."

यह भी पढ़ें:  इस वजह से Ravi Shastri ने Sourav Ganguly की नियुक्ति को सही कदम करार दिया

पूर्व कोच ने कहा, "यह मजबूत बैंच स्ट्रेंथ के चलते भी हुआ है, जिसका हम लोग जिक्र कर रहे हैं. आपके पास शानदार क्वालिटी है. टीम में जो भी आते हैं, वह निश्चित रूप से अच्छा करते हैं." कुंबले ने आगे कहा, "आप शाहबाज नदीम का पदार्पण देख लीजिए. प्रथम श्रेणी में उनका लंबा करियर रहा है और वह कई बार इंडिया-ए के लिए खेल चुके हैं. 

VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में

कुंबले ने कहा कि नदीम को अंतिम समय पर सही मौका दिया गया और उन्होंने टीम के लिए अच्छा किया. जब आपके पास इस तरह के बैंच स्ट्रेंथ हो तो हर कोई अपना प्रभाव छोड़ना चाहेगा."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
Anil Kumble ने Virat Kohli की टीम को लेकर की यह भविष्यवाणी
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com