
Who Is Aniket Verma SRH New Recruit: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी पांच दिन शेष हैं, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर अभी से लीग का खुमार छाने लगा है. पिछली बार जरुर केकेआर की टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पिछली बार एसआरएच की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. मगर खिताबी जंग में वह कमाल नहीं कर पाई. जिसका हमेशा उसे मलाल रहेगा.
आईपीएल 2025 के लिए एसआरएच की टीम जीतोड़ मेहनत कर रही है. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने कुछ एक नए चेहरों को भी अपने साथ जोड़ा है. जिसमें अनिकेत वर्मा का नाम भी शामिल है. 23 वर्षीय युवा ऑलराउंडर ने एसआरएच की तरफ से खेले गए एक अभ्यास मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. जिसके बाद हर कोई उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. अगर आप भी युवा स्टार के फैन हैं, तो हम उनके बारे में सारे सवालों का जवाब लेकर आए हैं-
Aniket Verma unleashed his power in the intra squad match, smashing massive sixes with ease! His incredible six-hitting ability was unbelievable 💥
— Chakri Goud 🧡🦅 (@Chakrigoud2211) March 15, 2025
All the sixes of Aniket Verma👇 pic.twitter.com/OyXmnsZimD
कौन हैं युवा स्टार अनिकेत वर्मा?
अनिकेत वर्मा का जन्म पांच फरवरी साल 2002 में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में हुआ था. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह मध्य प्रदेश की तरफ से शिरकत करते हैं. अनिकेत दाहिने हाथ के बल्लेबाज एवं दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं.
Aniket in his zone 💪
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 16, 2025
Aniket Verma | #PlayWithFire pic.twitter.com/IarfDydbXt
हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से आयोजित किए गए पुरुष अंडर-23 वनडे अंतर राज्यीय टूर्नामेंट में अनिकेत कर्नाटक के खिलाफ उम्दा शतकीय पारी के बाद सुर्खियों में आए थे.
इससे पहले उनका बल्ला तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय बुची बाबू टूर्नामेंट में भी जमकर चला था. यहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था.
हालांकि, युवा स्टार पर सबकी नजर तब पड़ी. जब वह मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे थे. यहां उन्होंने 20 ओवर की प्रतियोगिता में पांच मैच खेले थे. जहां वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर लोगों की नजरों में आए थे.
यहां उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स की तरफ से शिरकत करते हुए पांच पारियों में 61 की औसत से 244 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.4 का रहा था.
यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में 59 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मिली शिकस्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं