विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2015

पाकिस्तान में निकाला क्रिकेट टीम का 'जनाजा'

मुल्तान:

आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को कैरेबियाई टीम के हाथों अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को मिली 150 रनों से करारी हार से नाराज पाकिस्तानी प्रशंसकों ने दक्षिण पूर्वी प्रांत मुल्तान में पाकिस्तानी टीम का जनाजा निकाला। मुल्तान में कुछ लोगों ने विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार से नाराज होकर एक प्रतीकात्मक जनाजा निकाला।

इस जूलुस में लोगों ने एक ताबूत पर ढेर सारे बल्ले रखकर पाकिस्तानी टीम का प्रतिकात्मक जनाजा निकाला और विश्व कप में टीम की खराब शुरुआत के प्रति अपनी नाराजगी जताई। गौरतलब है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान शनिवार को हेगले ओवल में वेस्टइंडीज के हाथों 150 रनों से हार गया, जो विश्व कप में उनकी रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है।

राफिया नाम की एक अन्य प्रशंसक ने पाकिस्तान की हार का जिम्मा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर डालते हुए कहा कि पीसीबी द्वारा खराब टीम चुने जाने और खेल का राजनीतिकरण करने के कारण यह हार मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट टीम का जनाजा, पाकिस्तान, आईसीसी विश्व कप-2015, पाकिस्तानी टीम, वेस्टइंडीज, Cricket Team's Bier, Pakistan, ICC World Cup -2015, West Indies