विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

कटक : दर्शकों ने मचाया उत्पात, मैदान पर फेंकीं पानी की बोतलें

कटक : दर्शकों ने मचाया उत्पात, मैदान पर फेंकीं पानी की बोतलें
कटक: भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खराब प्रदर्शन से गुस्साये दर्शकों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसके कारण मैच में दो बार व्यवधान पड़ा। दर्शकों ने पहले भारतीय टीम के 92 रन पर आउट होने के बाद मैदान पर पानी की बोतलें फेंकी। बाद में जब दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट पर 64 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था, तब फिर से दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

मैदान पर पानी की बोतलें आने लगीं और खेल 25 मिनट तक रुका रहा। आखिरकार खेल फिर से शुरू हुआ, लेकिन दो ओवर बाद फिर से दर्शकों ने अपने खराब व्यवहार से आयोजकों को भी शर्मसार कर दिया। इसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड को भी मैदान पर आना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी उनके साथ थे। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाला भारत 17.2 ओवर में आउट हो गया।

भारतीय पारी के इस तरह से पतन को देखते हुए गैलरी तीन और चार में मौजूद दर्शकों ने मैदान पर पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। भारत में अधिकतर स्थानों पर पानी की बोतलों पर पाबंदी है और पानी के पाउच ले जाने की अनुमति है, लेकिन ओडिशा क्रिकेट संघ के अधिकारी ने कहा कि बाराबती स्टेडियम में स्थिति भिन्न है।

ओसीए अधिकारी ने कहा, हमने पानी की छोटी बोतलों और पाउच पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन यहां बड़ी बोतलों पर प्रतिबंध नहीं है। पुलिस ने शुरू में तो स्थिति पर नियंत्रण कर लिया था, जिससे दक्षिण अफ्रीकी पारी समय पर शुरू हो गई, लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मियों की भी नहीं चली। ओसीए इस बीच दर्शकों से शांति बनाए रखने की भी लगातार अपील करता रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कटक टी-20, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेट, Cuttack T-20, India Vs South Africa, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com