विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने की इंग्लैंड के एशेज में जीतने की भविष्यवाणी

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने की इंग्लैंड के एशेज में जीतने की भविष्यवाणी
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ (फाइल फोटो)
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की 2-1 से जीत की भविष्यवाणी की है। फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के हालिया प्रदर्शनों के आधार पर अपना मत व्यक्त किया है।

एलिस्टर कुक के नेतृत्व में इंग्लिश टीम हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही। इंग्लैंड को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में एशेज सीरीज में 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी।

फ्लिंटॉफ का मानना है कि इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी पुरानी मजबूत स्थिति हासिल करने में सफल होगी।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लिंटॉफ के हवाले से कहा गया है, 'मेरे खयाल से इंग्लैंड इस समय शानदार लय में है। सभी ने उनके बारे में कमतर करके लिखा है और ऐसे में इंग्लिश टीम बेहद खतरनाक होती है।'

फ्लिंटॉफ ने कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों में मैंने टीम में जबरदस्त सुधार देखा है। उन्हें बस इसी लय के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, एंड्र फ्लिंटॉफ, एशेज सीरीज, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, फ्लिंटॉफ की भविष्यवाणी, England, Ashes Series, England Vs Australia, Andrew Flintoff, Flintoff Prediction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com