विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

टीम इंडिया की इंग्लैंड पर जीत की चर्चा के बीच क्या आपने समुद्री पानी में क्रिकेट देखा है...

टीम इंडिया की इंग्लैंड पर जीत की चर्चा के बीच क्या आपने समुद्री पानी में क्रिकेट देखा है...
फोटो : Twitter
नई दिल्ली: क्रिकेट दिनोंदिन नई लोकप्रियता हासिल करता जा रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कुछ महीने पहले टीम इंडिया अमेरिका भी खेलने गई थी. इस सीरीज को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई ने कहा था कि उनका प्रयास क्रिकेट को वैश्विक बनाना है. अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैचों को वहां अच्छा रिस्पांस मिला था, लेकिन क्रिकेट को वैश्विक बनाने का काम केवल आईसीसी और बीसीसीआई जैसे क्रिकेट की संस्थाएं ही नहीं कर रही हैं, बल्कि फैन भी उसे अपने-अपने तरीके लोकप्रिय बनाते रहते हैं.

सोमवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जैसे हराया तो भारतीय फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. टीम इंडिया की जीत तो रविवार शाम को नजर आने लगी थी. वैसे भारत में क्रिकेट का खेल और क्रिकेटरों को तो अलग ही दर्जा हासिल है. हम टीम इंडिया की इंग्लैंड पर 3-0 से सीरीज जीत की चर्चा के बीच क्रिकेट के एक अनूठे सफर पर ले जा रहे हैं...

भारत में तो आपने गली-गली क्रिकेट खेला और देखा होगा, लेकिन इस मामले में विदेशी क्रिकेट फैन भी पीछे नहीं हैं और चाहे आउटिंग हो या कोई और अवसर मौका मिलते ही तीन डंडे गाड़कर बैट के साथ उतर जाते हैं क्रिकेट खेलने. पर क्या आपने समुद्र तट पानी के बीच क्रिकेट खेलते हुए देखा है. नहीं न... लेकिन आईसीसी ने रविवार रात को #Bestof2016 के तहत ऐसी ही एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें लोग समुद्री पानी के बीच तट पर क्रिकेट खेल रहे हैं...

तस्वीर में आप न केवल गेंदबाज और बल्लेबाज देख सकते हैं, बल्कि इसमें आपको अंपायर भी दिखाई देगा, जो स्क्वेयर लेग पोजिशन पर खड़ा हुआ है और वह अंपायर की ड्रेस में नजर आ रहा है. इसके साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि बल्लेबाज ने ऑफ साइड में शॉट खेला है और फील्डर उसकी ओर लपकने को है...
 
आईसीसी के इस ट्वीट के जवाब में एक फैन ने प्रतिक्रिया दी कि यह कुछ भी नहीं है, उसने तो बिना बैट के ही क्लासरूम में क्रिकेट खेला है...
 
एक फैन ने कश्मीर की एक फोटो ट्वीट करते बर्फ में क्रिकेट खेलते हुए दिखाया है...
 
हालांकि आईसीसी ने यह नहीं बताया है कि यह तस्वीर कहां की है. वैसे आईसीसी क्रिकेट से जुड़ी ऐसी तस्वीरें बीच-बीच में ट्वीट करती रहती है...

आईसीसी ने क्रिकेट को एक ऐसा खेल बताया है, जिसे सभी खेल सकते हैं, फिर चाहे वह विकलांग ही क्यों न हों...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पानी में क्रिकेट, समुद्री तट पर क्रिकेट, बीच क्रिकेट, भारत Vs इंग्लैंड, आईसीसी, बीसीसीआई, वनडे क्रिकेट, टी-20 क्रिकेट, Water Cricket, Cricket In Water, Beach Cricket, Sea Side Cricket, India Vs England, ICC, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com