विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

INDvsENG:टीम इंडिया की जीत पर झूमा देश, अमिताभ बच्‍चन ने लिखा, 'धो डाला, पछाड़-पछाड़ के'

INDvsENG:टीम इंडिया की जीत पर झूमा देश, अमिताभ बच्‍चन ने लिखा, 'धो डाला, पछाड़-पछाड़ के'
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया की इंग्‍लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा है. विराट कोहली ब्रिगेड ने इस मैच में पारी के अंतर से जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम की इस शानदार जीत पर बॉलीवुड सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख अनुराग ठाकुर और कुछ खिलाड़ि‍यों ने टीम को जीत की बधाई दी है. बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत जीता, पारी के अंतर से जीत, यह ब्राउन वाश नहीं है. यो धो डाला (DHO DALA)है... पछाड़-पछाड़ के.' बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'टीम इंडिया की शानदार जीत. सीरीज जीत पर विराट कोहली, अनिल कुंबले और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.' सर्जरी के कारण इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'सीरीज पर कब्‍जा करने पर सभी खिलाड़ि‍यों और सपोर्ट स्‍टाफ को बहुत-बहुत बधाई. टीम के लिए होम सीजन अभी तक बेहतरीन रहा है.' मुंबई की टीम इंडिया की जीत में दोनों पारियों में छह-छह विकेट लेकर अहम भूमिका निभाने वाले ऑफ स्पिनर आर.अश्विन ने ट्वीट कर सीरीज जीत पर खुशी जताई. अश्विन ने लिखा, 'यह हमारे लिए बेहतरीन टेस्‍ट सीरीज रही है. मैं खुश हूं कि एक टेस्‍ट शेष रहते ही हमने इसे जीत लिया. अब मैं अपने गृहनगर (चेन्‍नई) में होने वाले टेस्‍ट का इंतजार कर रहा हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
INDvsENG, Mumbai Test, Team India, Win, Tweet, Amitabh Bachchan, Anurag Thakur, Rohit Sharma, R. Ashwin, भारतvsइंग्‍लैंड, मुंबई टेस्‍ट, टीम इंडिया, टेस्‍ट सीरीज, Test Series, अमिताभ बच्‍चन, ट्वीट, अनुराग ठाकुर, रोहित शर्मा, आर.अश्विन