टीम इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट जीत के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा है. विराट कोहली ब्रिगेड ने इस मैच में पारी के अंतर से जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम की इस शानदार जीत पर बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख अनुराग ठाकुर और कुछ खिलाड़ियों ने टीम को जीत की बधाई दी है.
बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत जीता, पारी के अंतर से जीत, यह ब्राउन वाश नहीं है. यो धो डाला (DHO DALA)है... पछाड़-पछाड़ के.' बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'टीम इंडिया की शानदार जीत. सीरीज जीत पर विराट कोहली, अनिल कुंबले और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.'T 2470 - INDIA WINS !! Hammers England in test series .. an Innings win .. this is not a Brown wash, its DHO DALA, pachad pachad ke ! pic.twitter.com/v6J70jkPtl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 12, 2016
सर्जरी के कारण इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'सीरीज पर कब्जा करने पर सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई. टीम के लिए होम सीजन अभी तक बेहतरीन रहा है.'What a win by #TeamIndia securing the series comprehensively. Heartiest congrats to @imVkohli @anilkumble1074 and entire team. @BCCI https://t.co/pMECiwIoBu
— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 12, 2016
मुंबई की टीम इंडिया की जीत में दोनों पारियों में छह-छह विकेट लेकर अहम भूमिका निभाने वाले ऑफ स्पिनर आर.अश्विन ने ट्वीट कर सीरीज जीत पर खुशी जताई. अश्विन ने लिखा, 'यह हमारे लिए बेहतरीन टेस्ट सीरीज रही है. मैं खुश हूं कि एक टेस्ट शेष रहते ही हमने इसे जीत लिया. अब मैं अपने गृहनगर (चेन्नई) में होने वाले टेस्ट का इंतजार कर रहा हूं.'Big big congratulations to the boys and support staff for clinching the series. Home season so far has been brilliant.
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 12, 2016
Been a wonderful test series, and very happy to have won it with one test to go.Looking forward to the home test now. @mvj888
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 12, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं