1. जब अमिताभ को आया गुस्सा, विराट से तुलना पर कहा- रूट को तो 'जड़' से उखाड़ देंगे...
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को क्रिकेट से खासा लगाव है और वह आमतौर पर टीम इंडिया का कोई भी मैच मिस नहीं करते हैं. इतना ही नहीं वह इस पर अपनी राय भी व्यक्त करते हैं. और हां, उन्हें टीम इंडिया की आलोचना बिल्कुल भी रास नहीं आती. इस कारण से साल 2016 में वह दो बार भड़के. पहली बार कमेंटेटर हर्षा भोगले पर, तो दूसरी बार इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ पर. हर्षा ने वर्ल्ड टी-20 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन की आलोचना की थी, जबकि फ्लिंटॉफ ने विराट कोहली को इंग्लैंड के जो रूट से कमतर बताते हुए कहा था कि कोहली अगर ऐसे ही खेलते रहे, तो एक दिन रूट की बराबरी कर लेंगे. फिर क्या था बिगबी को इन दोनों की बाते हजम नहीं हुईं और उन्होंने ट्विटर पर दोनों को निशाने पर ले लिया.
फ्लिंटॉफ ने ट्विटर पर लिखा, 'कोहली अगर ऐसे ही खेलते रहे, तो वह एक दिन जो रूट की बराबरी कर लेंगे. पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि फाइनल में इंग्लैंड के सामने कौन होगा'
At this rate @imVkohli will be as good as @root66 one day ! Not sure who @englandcricket will meet in the final now !
— andrew flintoff (@flintoff11) March 27, 2016
बिग-बी ने ट्वीट देखते ही फ्लिंटॉफ को ट्विटर पर करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा- Root who? जड़ से उखाड़ देंगे Root ko ..!!!
@flintoff11 @imVkohli @root66 @englandcricket Root who ? जड़ से उखाड़ देंगे Root ko ..!!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 27, 2016
2. रवींद्र जडेजा का हर बड़ी पारी के बाद बल्ले को तलवार की तरह घुमाना
टीम इंडिया के 'सर' रवींद्र जडेजा के लिए 2016 उपलब्धियों भरा रहा है. उन्होंने इस साल नौ टेस्ट मैचों में तीन फिफ्टी लगाईं और टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर (90) बनाते हुए कुल 375 रन ठोके. उन्होंने गेंद से भी कमाल किया और 43 विकेट भी चटकाए. हालांकि वह उस समय चर्चा में आ गए, जब उन्होंने फिफ्टी बनाने के बाद उसे अनूठे अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार किया. तलवारबाजी के शौकीन रवींद्र जडेजा इसका प्रदर्शन करने से कहीं नहीं चूकते. फिर चाहे वह शादी का माहौल हो या क्रिकेट के मैदान पर रन बनाने का जश्न. हां, यह बात अलग है कि मैदान पर उनका बल्ला ही तलवार बन जाता है.
रवींद्र जडेजा ने बल्ले से तलवारबाजी की प्रदर्शन पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में किया था, जिसमें उन्होंने 58 गेंदों में फिफ्टी (3 छक्के, 2 चौके) बनाई और सेलिब्रेशन के दौरान बल्ले को ऐसे घुमाने लगे, जैसे तलवार चला रहे हों. उसी समय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी और रोहित शर्मा और जडेजा का वापस लौटने का इशारा किया, लेकिन जडेजा कहां रुकने वाले थे, उन्होंने अपना सेलिब्रेशन जारी रखा और बल्ले को तलवार की तरह भांजते रहे. विराट ने जब देखा कि जडेजा तो रुक ही नहीं रहे, तो फिर उन्होंने मुस्कराते हुए खुद भी‘तलवार’ घुमाना का इशारा करके उसे बंद करने और वापस आने का संकेत दिया. तब कहीं जडेजा ने अपना एक्शन बंद किया और वापस लौटे. हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में जडेजा ने दो बार बल्ले से 'तलवारबाजी' की. पहले मोहाली टेस्ट में फिर चेन्नई टेस्ट में भी उन्होंने 51 रन बनाने के बाद भी इसका प्रदर्शन किया था.
BCCI ने इसका Video भी शेयर किया था...
Watch @imjadeja do the traditional sword dance with his bat as he brings up his FIFTY!!! @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/z1EWOUC8ZC
— BCCI (@BCCI) November 28, 2016
3. ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के कटाक्ष भरे ट्वीट का क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का जवाब
ट्विटर पर मस्तीभरे ट्वीट्स के जरिए चर्चा में रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ब्रिटिश पत्रकार के बीच तूतू-मैंमैं रियो ओलिंपिक के दौरान शुरू हुई थी, जो बीच-बीच में होती रहती है. वास्तव में जब रियो ओलिंपिक में भारत की ओर से साक्षी मलिक और पीवी सिंधु के मेडल जीतने के बाद देश में शानदार जश्न मनाय गया, तो ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने कटाक्ष भरे ट्वीट किए. इस पर क्रिकेट की तरह ही ट्विटर पर भी नहीं चौके-छक्के लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती ही बंद हो गई.
दरअसल मॉर्गन ने भारत में ओलिंपिक पदक विजेताओं के शानदार स्वागत की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सवा अरब की जनसंख्या वाला देश सिर्फ 2 मेडल्स जीतकर खुशी मना रहा है. यह कितना शर्मनाक है?'
मॉर्गन के इस ट्वीट पर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया. सहवाग ने उनके ट्वीट के जवाब में लिखा, 'हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं. लेकिन इंग्लैंड, जिसने क्रिकेट की शुरुआत की, वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है. क्या यह शर्मनाक नहीं है?'Country with 1.2 billion people wildly celebrates 2 losing medals. How embarrassing is that? https://t.co/FYSBM7ErAf
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 24, 2016
दोनों यहीं पर नहीं रुके और दो-तीन बार और ट्विटर पर भिड़े. सहवाग ने कबड्डी वर्ल्ड कप के दौरान भी इंग्लैंड की कबड्डी टीम को लेकर मॉर्गन के लिए 'चुभता हुआ ट्वीट' किया. मॉर्गन भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने इस ट्वीट की ग्रामर ठीक करने की नसीहत दे डाली.We cherish every small happiness',
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2016
But Eng who invented Cricket,&yet2win a WC,still continue to playWC.Embarrassing? https://t.co/0mzP4Ro8H9
इसके बाद जब ईरान को हराते हुए भारत ने आठवीं बार कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया, तो सहवाग ने ट्विटर पर टीम को बधाई दी. इतना ही नहीं, वह एक बार फिर पियर्स मॉर्गन की क्लास लेते हुए नज़र आए.
4. पीसीबी ने पुशअप लगाकर मैदान में जश्न मनाने पर विरोध के बाद लगाई रोक
पाकिस्तानी क्रिकेटर जीत मिलने पर मैदान में पुशअप लगाकर जीत का जश्न मनाते थे. गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में इग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद कप्तान मिस्बाह उल हक ने पहली बार पुशअप लगाया था. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने के बाद ऐसा ही किया था. विवाद बढ़ने पर राजनीतिक दबाव के चलते संसद की एक समिति को बताया पीसीबी ने बताया था कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मैच के दौरान या जीत हासिल होने पर पुशअप लगाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
5. रियो ओलिंपिक के बीच वॉलीबॉल इवेंट में बिकिनी-हिज़ाब का अनूठा संगम
रियो ओलिंपिक खेल जहां भारत के लिए कुछ खास नहीं रहे और उसे दो ही मेडल मिले, वहीं यह एक्शन और रोमांच से भरपूर रहा. इस खेल महाकुंभ की कई घटनाओं की याद खेलप्रेमियों के दिमाग में लंबे अरसे तक ताजा रहेगी. इस दौरान कई ऐसी घटनाएं भी हुईं, जिन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.
इन्हीं में से एक घटना बीच वॉलीबॉल मैच की है, जिसमें महिला बीच वालीबॉल के मुकाबले में अलग-अलग कास्ट्यूम में दो देशों की खिलाड़ी आमने-सामने दिखीं. इजिप्ट की दोआ एलगबाशी जहां मुस्लिम महिलाओं के परंपरागत परिधान हिजाब में थीं वहीं जर्मनी की किरा वाकेनहर्स्ट बिकिनी पहने हुई थीं.
6. टकराईं और गिरीं फिर भी की एक-दूसरे की मदद
रियो ओलिंपिक की ही एक अन्य घटना में न्यूजीलैंड की निकी हेंबलिन और अमेरिका की एबे डि अगोस्टिनो ने अपनी खेलभावना से लाखों लोगों के दिल जीते. ये दोनों एथलीट 5000 मीटर की हीट के दौरान आपस में टकराकर गिर गई थीं. बावजूद इसके एक-दूसरे की मदद से ये उठ खड़ी हुईं और रेस पूरी की. जानकारी के अनुसार, मुकाबले के दौरान खेल भावना दिखाने के लिए इन्हें पियरे द कुवर्तिन अवार्ड से नवाजा गया. ओलिंपिक के इतिहास में यह अवॉर्ड केवल 18 बार दिया गया है.
देखें Video...
Crying. Go USA! Go Abbey D'agostino. #Olympics #5000m pic.twitter.com/mf2ldSTPb2
— Rachel Rose Gold (@RachelRoseGold1) August 17, 2016
7. रियो में वायरल हुई दुश्मन देश दक्षिण और उत्तर कोरिया की जिमनास्ट की सेल्फी
रियो ओलिंपिक का यह खास अवसर ही कहा जाएगा, जो कट्टर दुश्मन देशों की खिलाड़ियों के बीच अनूठा संगम देखने को मिला. दक्षिण कोरिया की ली उन जू ने प्रतिद्वंद्वी देश उत्तर कोरिया की होंग उन जोंग के साथ खेल गांव में मुलाकात के दौरान जो सेल्फी खीचीं, वह जल्द ही वायरल हो गई. एक ट्वटिर यूजर ने लिखा, 'ये बैरभाव को पहले ही खत्म कर चुकी हैं.'
8. ओलिंपिक के दौरान किया प्रपोज, मेडल के साथ दिल भी जीता
चीन की डाइवर ही झी ने रियो में केवल सिल्वर मेडल भी नहीं जीता, बल्कि वे चीन वापस अपने बॉयफ्रेंड क्विन काई की ओर से पहनाई गई सगाई की अंगूठी (एंगेजमेंट रिंग) के साथ गईं. झी पोडियम तक पहुंची ही थीं तभी हमवतन क्विन काई ने आशिकाना अंदाज में घुटनों के बल बैठते हुए एंगेजमेंट रिंग ऑफर की. यह प्रस्ताव कुबूल किया गया.
9. फ्रांस के पैदल चालक ने पैंट में ही किया पाखाना, पूरी की रेस + जब पूल का पानी हुआ नीला से हो गया हरा
ओलिंपिक केवल मेडल जीतने के लिए नहीं होते, इनका मकसद लोगों में आखिरी दम तक लड़ने की भावना पैदा करना भी है. कुछ ऐसी ही भावना फ्रांस के पैदल चाल एथलीट योहान डिनिज ने दिखाई, जबकि पेट की खराबी के बावजूद उन्होंने रेस पूरी की. पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा में हिस्सा ले रहे विश्व रिकॉर्डधारी डिनिज पेट की खराबी के चलते गिर पड़े, हालांकि थोड़े आराम के बाद उन्होंने दोबारा रेस शुरू की और इसे पूरा भी किया.
देखें Video ...
Yohann Diniz, everyone.#Olympicshttps://t.co/D6TpY4d9ft pic.twitter.com/7RPVBI1TGh
— 9GAG (@9GAG) August 20, 2016
दूसरी ओर रियो में मारिया लेंक एक्वेस्टिक्स सेंटर के पूल के पानी के रातोंरात नीले से हरे हो जाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में छाई रहीं. अखबार टेलीग्राफ के अनुसार, पानी के रंग बदलने पर रियो के अधिकारियों ने सफाई भी दी. इन अधिकारियों ने कहा, पानी इसलिए हरा हो गया क्योंकि किसी ने पूल में 80 लीटर हाइड्रोजन पराक्साइड डाल दिया था.
10. मैक्सिको की स्विम टीम ने अक्षय के 'आइला रे' सांग पर किया परफॉर्म
मेक्सिको की सिक्रोनाइज्ड स्विमिंग टीम की सदस्य कारेम ऐच और नूरिया डियोडाडो ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा के सांग 'आइला रे' पर परफॉर्म कर हर किसी का दिल जीता. अक्षय कुमार ने इस परफॉरमेंस पर ट्वीट किया, 'शानदार साहस..फाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर उन्हें बधाई.'
देखें Video...
इन खबरों के अलावा भी क्रिकेट और खेल जगत की कई खबरें चर्चा में रहीं, जिन्होंने फैन्स का ध्यान खींचा, लेकिन हमने आपको साल की बेहतरीन 10 खबरों से रूबरू कराया और एक बार फिर पढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया...Mexican #SynchronisedSwimming team dancing to 'Aila Re Aila'
— atul kasbekar (@atulkasbekar) August 15, 2016
Too Good@akshaykumar @dalermehndi pic.twitter.com/yrGjv4XWzt
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं