Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड के एलन इसाक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के आठवें अध्यक्ष होंगे। वह रविवार से आईसीसी की शुरू हो रही वार्षिक बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का स्थान लेंगे।
आईसीसी का हफ्तेभर तक चलने वाला सम्मेलन शांगरी ला होटल में मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक के साथ शुरू होगा और एलन के पद ग्रहण करने के साथ गुरुवार को खत्म होगा। पवार का आईसीसी अध्यक्ष पद का दो वर्ष का कार्यकाल इस हफ्ते के अंत में खत्म हो रहा है।
आईसीसी की बैठक में 2014 से चेयरमैन पद के सृजन के लिए आवश्यक संशोधन को स्वीकृति किया जाएगा। इसके बाद से अध्यक्ष का पद केवल रस्मी रहा जाएगा। बैठक में आईसीसी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचडर्सन की नियुक्ति पर मुहर लगेगी।