विज्ञापन

IND vs AUS: एलन बॉर्डर ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'रिकी पोंटिंग', बयान ने मचाई खलबली

Allan Border on Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा रिकी पोंटिंग मानते हैं.

IND vs AUS: एलन बॉर्डर ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'रिकी पोंटिंग', बयान ने मचाई खलबली
Allan Border Big Statemnet on Steve Smith)

Allan Border on Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border Big Statemnet on Steve Smith) ने स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्टीव स्मिथ की तुलना पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Steve Smith vs Ricky Ponting) से की है. बता दें कि पोंटिंग को विश्व क्रिकेट महान बल्लेबाज माना जाता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज एलन बॉर्डर ने कहा है कि " मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ भी  रिकी पोंटिंग के जैसे महान बल्लेबाज है, जिसे मैंने खेलते हुए देखा है. " ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर The Courier-Mail में दिए इंटरव्यू में बॉर्डर ने स्मिथ के बारे में कहा है कि "स्टीव स्मिथ भी उसी लिस्ट में हैं जिस लिस्ट में पोंटिंग हैं. स्मिथ ने साबित किया है कि वो ऑल टाइम ग्रेटेस्ट हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट मैच में 38 बना पाने में सफल  रहे तो टेस्ट में 10000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं, स्मिथ 10000 टेस्ट रन पूरा करने चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे आगे इस समय पोंटिंग (13,378), बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927)  हैं. ऐसे में स्मिथ इतिहास रचने के करीब है.

Latest and Breaking News on NDTV

सिडनी टेस्ट से पहले एलन बॉर्डर ने स्मिथ को लेकर कहा, "मैं उनके लिए वाकई बहुत खुश हूं.  सिडनी में काफी दर्शक होंगे. (क्राइस्टचर्च के) लैंकेस्टर पार्क की तरह नहीं, जहां मैंने गावस्कर को पीछे छोड़ा था, वहां करीब 50 लोग थे."

स्मिथ हैं आधुनिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान बल्लेबाज (Allan Border's massive call on Steve Smith's legacy)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, " स्मिथ अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के रूप में पोंटिंग की बराबरी कर रहे हैं. डॉन ब्रैडमैन को ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है, क्योंकि उन्होंने 1930 और 40 के दशक में 52 मैचों में 29 शतकों सहित अपने टेस्ट करियर में 99.94 की औसत से रन बनाए हैं.  लेकिन जहां तक ​​आधुनिक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की बात है, तो स्मिथ यहां टॉप पर हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com