विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

INDvsENG:इंग्‍लैंड के स्पिनर आदिल राशिद बोले, राजकोट टेस्‍ट में तीनों ही परिणाम संभव

INDvsENG:इंग्‍लैंड के स्पिनर आदिल राशिद बोले, राजकोट टेस्‍ट में तीनों ही परिणाम संभव
आदिल राशिद (फाइल फोटो)
राजकोट: भारत के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट फिलहाल भले ही ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है लेकिन इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिदने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में नतीजे की संभावना से इनकार नहीं किया.

राशिद ने कहा,‘तीनों नतीजे ( किसी भी टीम की जीत या ड्रॉ) संभव हैं. पांचवें दिन भी काफी क्रिकेट खेला जाना है. पहले हमें कुछ रन बनाने होंगे, फिर देखते हैं कि लंच तक क्या स्थिति रहती है. यदि हम अच्छी स्थिति में रहे तो जीत भी सकते हैं. देखते हैं कि क्या होता है.’

राशिद ने कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के साथ काम कर रहे हैं जो इंग्लैंड के गेंदबाजी सलाहकार हैं.उन्होंने कहा,‘मैं इन हालात में बल्लेबाजों को आउट करने की रणनीति पर काम कर रहा हूं.मैं जिस रफ्तार में सहज हूं ,वह अहम है लेकिन जहां गेंद को स्पिन कराना है वह भी अहम है. मैं उस पर ही काम कर रहा हूं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsइंग्‍लैंड, राजकोट, टेस्‍ट सीरीज, तीनों परिणाम, INDvsENG, Rajkot, Test Series, Adil Rashid, All Three Result, आदिल राशिद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com