विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले को बताया बेतुका, बिगड़ सकती है बात, जानें कारण

एलेक्स हेल्स ने कहा कि पिछले साल पाकिस्तान दौरे से पीछे हटने का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का फैसला बेतुका था

एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले को बताया बेतुका, बिगड़ सकती है बात, जानें कारण
इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हेल्स ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले को बताया बेतुका
पीएसएल में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए शिरकत कर रहे हैं हेल्स
कहा- यहां के लोग क्रिकेट के दीवाने
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) में खेलने के अभ्यस्त हो चुके इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने कहा कि पिछले साल पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) से पीछे हटने का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का फैसला बेतुका था. पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिये खेलने वाले हेल्स ने जियो टीवी से कहा ,‘‘वह दौरा रद्द करने का फैसला मेरी नजर में बेतुका था.''

इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पिछले साल पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था. हेल्स ने कहा ,‘‘कोरोना काल में पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड आने से ईसीबी को काफी फायदा हुआ. ऐसे में उनका पाकिस्तान दौरा रद्द करना समझ से परे थे. यह तो छोटा दौरा ही था.''

IPL 2022 Auction: 17 भारतीय खिलाड़ियों ने रखी है अपनी बेस प्राइस 2 करोड़, विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 32, देखें पूरी लिस्ट

पीएसएल में पांचवीं बार खेल रहे हेल्स ने कहा ,‘‘मैं यहां चार पांच बार आ चुका हूं और यहां मेरा काफी ख्याल रखा गया. लोगों की मेहमानवाजी अच्छी है और क्रिकेट का स्तर भी बढिया है. लोग क्रिकेट के दीवाने हैं और यहां खेलने में बहुत मजा आता है. मैं बिल्कुल सुरक्षित महसूस करता हूं.''

ईसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दौरे का कार्यक्रम फिर से तय किया है और अब इंग्लैंड टीम इस साल के आखिर में दो बार पाकिस्तान आयेगी. पहले सितंबर में सात मैचों की T20 श्रृंखला खेलेगी और फिर नवंबर दिसंबर में तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलने आयेगी. 

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com