एलेक्स हेल्स नाइटक्लब घटना के आरोपों से बरी हुए, इंग्लिश टीम में चयन के लिए उपलब्ध

हेल्स ने 25 सितंबर के ब्रिस्टल के नाइट क्लब के बाहर हुए इस घटना के बाद से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है.

एलेक्स हेल्स नाइटक्लब घटना के आरोपों से बरी हुए, इंग्लिश टीम में चयन के लिए उपलब्ध

इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • नाइटक्लब की घटना के समय बेन स्टोक्स के साथ मौजूद थे हेल्स
  • ईसीबी ने कहा कि हेल्स आपराधिक आरोप का सामना नहीं करेंगे
  • इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हेल्स अब चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे
लंदन:

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि हरफनमौला बेन स्टोक्स के साथ नाइटक्लब घटना के समय मौजूद रहे बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को किसी आपराधिक आरोप का सामना नहीं करना पड़ेगा. हेल्स ने 25 सितंबर के ब्रिस्टल के नाइट क्लब के बाहर हुए इस घटना के बाद से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच कर्टनी वॉल्श ने इयोन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स के फैसले पर हैरानी जताई

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि एलेक्स हेल्स अब से इंग्लैंड टीम के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि वह अब सभी आरोपों से मुक्त हो गए हैं. क्रिकेट डिसिप्लिन कमीशन के मुताबिक हेल्स और स्टोक्स पर अभी इंटरनल डिसिप्लिनरी प्रोसेस की क्रिया जारी है, लेकिन औपचारिक तौर पर हेल्स के ऊपर से सभी चार्ज हटा दिए गए हैं.  

VIDEO :  मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


इंग्लिश टीम टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल रही है. एशेज सीरीज के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. हेल्स इन दौरों पर इंग्लैंड टीम के लिए अब खेलते नजर आएंगे. हेल्स के अलावा बेन स्टोक्स को लेकर अभी कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com