"मुझे पछतावा नहीं है.." बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर अब एलेक्स कैरी ने तोड़ी चुप्पी

Alex Carey on Bairstow stumping, कैरी ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में कहा, "मैं भी कुछ अवसरों पर इस तरह से आउट हो चुका हूं और मैंने भी इससे पहले बल्लेबाजों को इस तरह से आउट करने का प्रयास किया है"

Jonny Bairstow Stumping, एलेक्स कैरी ने तोड़ी चुुप्पी

Alex Carey on Bairstow stumping: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को लॉर्ड्स में जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow Stumping) को विवादास्पद तरीके से स्टंप आउट करने का कोई खेद नहीं है और उन्होंने कहा कि वह भी पहले इस तरह से आउट हो चुके हैं. एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में कैरी के बेयरस्टो को आउट करने के तरीके पर विवाद पैदा हो गया था और कई विशेषज्ञों ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया था. मैच के चौथे दिन बेयरस्टो ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन का बाउंसर छोड़ने के बाद यह सोच कर की गेंद ‘ डेड बॉल' हो चुकी है, क्रीज से बाहर निकल आए लेकिन कैरी ने गेंद विकेटों पर मार दी और इस तरह से बल्लेबाज स्टंप आउट हो गया.

कैरी ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में कहा, "मैं भी कुछ अवसरों पर इस तरह से आउट हो चुका हूं और मैंने भी इससे पहले बल्लेबाजों को इस तरह से आउट करने का प्रयास किया है"

उन्होंने कहा, "दक्षिण आस्ट्रेलिया में मेरे पहले ए ग्रेड के मैच में मैं इस तरह से आउट हो गया था. मैं तब क्रीज छोड़कर चला गया था, मैं निराश था लेकिन तब मेरा कप्तान मेरे पास आया और उन्होंने कहा कि अगली बार तुम्हें क्रीज पर पांव बनाए रखना याद रहेगा"


ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीता था लेकिन इंग्लैंड के दर्शकों ने उनकी जमकर हूटिंग की थी. कैरी ने कहा, "हमें तुरंत ही कुछ प्रतिक्रियाएं मिल गई थी. हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं. इसी तरह से खेल भावना पर भी हर कोई अपनी राय देने का हकदार है"

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)