विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2014

ईसीबी की राजनीति के कारण एलेस्टेयर कुक अभी भी कप्तान : केविन पीटरसन

लंदन:

बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि ईसीबी में राजनीति के कारण एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड की कप्तानी बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ शृंखला के दौरान कुक का जो हश्र हो रहा है, वह अपने दुश्मन के लिए भी ऐसी कामना नहीं करेंगे।

पीटरसन ने 'डेली टेलीग्राफ' में लिखा, फिलहाल सिर्फ राजनीति के कारण कुक पद पर बने हुए हैं, क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड उनके साथ है और उसे लगता है कि फिलहाल उन्हें बर्खास्त करने से उसकी छवि और खराब होगी।

पीटरसन ने कहा कि उनकी हमदर्दी कुक के साथ है, जो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, एलेस्टेयर कुक का इस शृंखला में अनुभव ऐसा है, जिसकी मैं अपने सबसे बुरे दुश्मन के लिए भी कामना नहीं करूंगा। वह रात को सो नहीं पा रहा होगा। सुबह उठने के बाद उसके दिमाग में पहला और आखिरी ख्याल अपनी कप्तानी और करियर को लेकर चिंता ही होगी।

उन्होंने कहा, उसे हालांकि इंग्लैंड की भलाई में फैसला लेकर कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। उसने दिखा दिया है कि टीम की कप्तानी के लायक उनके पास रणनीतिक दिमाग नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केविन पीटरसन, एलेस्टेयर कुक, इंग्लैंड क्रिकेट कप्तान, ईसीबी, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, Kevin Pietersen, Alastair Cook, England Cricket Captain, ECB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com