विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

स्टीव वॉ को सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं अजिंक्य रहाणे, की जमकर तारीफ

स्टीव वॉ को सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं अजिंक्य रहाणे, की जमकर तारीफ
अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने रविवार को कहा कि अजिंक्य रहाणे उन्हें कुछ हद तक सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं और 'मजबूत तकनीक' उन्हें भारत के लिए काफी रन दिलाएगी।

शहर के बाहरी हिस्से में ब्रिगेड आरचर्ड्स में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स एरेना के उद्घाटन के लिए यहां आए वॉ ने कहा कि रहाणे ने खुद को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के आधार पर ढाला है।

वॉ ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे रहाणे पसंद है और वह स्तरीय खिलाड़ी है। वह मुझे कुछ हद तक तेंदुलकर की याद दिलाता है। उसकी बैक स्विंग काफी अधिक नहीं है। उसकी तकनीक काफी मजबूत है, वह मैदान पर चारों तरफ शॉट खेल सकता है और धर्यवान है। एक खिलाड़ी के रूप में वह मुझे पसंद है और वह भारत के लिए काफी रन बनाएगा।'

विराट कोहली की कप्तानी के बारे में पूछने पर वॉ ने कहा कि दिल्ली का यह बल्लेबाज एक कप्तान के रूप में सही राह पर है। कोहली की अगुआई में भारत ने श्रीलंका में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती थी।

वॉ ने कहा, 'बेशक 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करना और श्रीलंका में सीरीज जीतना बड़ी उपलब्धि है। इसलिए निश्चित तौर पर वह सही राह पर है।' उन्होंने कहा, 'कोहली ने अच्छी तरह से टीम की अगुआई की है और विदेश में सीरीज में ऐसा करना आसान नहीं होता। एक कप्तान के रूप में वह सभी खिलाड़ियों को एक ही दिशा में ले जा रहा है जो काफी महत्वपूर्ण है। वे उसकी कप्तानी में काफी यकीन रखते हैं।'

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के तीन स्पिनरों को चुनने पर वॉ ने कहा कि अधिक धीमे गेंदबाजों को चुनना सफलता की गारंटी नहीं है, क्योंकि भारतीय स्पिन के काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और भारत में जीतना मुश्किल है।

वॉ ने कहा, 'उन्होंने तीन स्पिनर चुने हैं लेकिन यह उनके लिए सफलता की गारंटी नहीं है। भारतीय टीम में स्पिन के काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और भारत में जीत दर्ज करना काफी मुश्किल है।' दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने शुरू हो ही चार मैचों की महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज के लिए इमरान ताहिर सहित तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को अपनी टेस्ट टीम में शामिल किया है।

आगामी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की संभावना के बारे में पूछने पर वॉ ने कहा, 'वे पहले भी भारत में जीत चुके हैं। उनके पास काफी अच्छे रिवर्स स्विंग गेंदबाज हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, स्टीव वॉ, अजिंक्य रहाणे, सचिन तेंदुलकर, Ajinkya Rahane, Sachin Tendulkar, Steve Waugh, Australia, South Africa, Team India