
Ajinkya Rahane on his favourite Captain: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने अपने पसंदीदा कप्तान को लेकर बातचीत की है, रहाणे ने अपने पसंदीदा कप्तान के उन सभी गुणों को भी बताया जिसकी वजह से वो ऐसा कह पाते हैं, भारतीय प्लेइंग 11 में जब-जब उन्हें मौका मिला वो अपने बल्ले से प्रदर्शन को बेकरार दिखें लेकिन एक मौका ऐसा आया जब उनका बल्ला बेहद ही खामोश रहा जिसके बाद वो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए रणजी टूर्नामेंट खेलना शुरू कर दिया, रहाणे ने अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में बताते हुए उनका नाम बताया.
रहाणे ने पसंदीदा कप्तान को लेकर कहा
अजिंक्य रहाणे ने कहा, "भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी का योगदान, जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया - जिस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों का समर्थन किया, उन्हें स्वतंत्रता दी, वह मेरे पहले कप्तान थे, बहुत सरल, मेरे पसंदीदा कप्तानों में से एक हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ तो पूरा विश्व क्रिकेट करता है और वो सभी नए खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं, धोनी ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया उसके बाद साल 2011 में वनडे विश्व कप चैंपियन बनाया और उसके बाद बात करें तो साल 2013 में आईसीसी चैंपियन बनाया और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में पांच बार टीम को चैंपियन बनाया.