विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में रहाणे टॉप 10 में, अश्विन ऑलराउंडर की सूची में नंबर वन

आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में रहाणे टॉप 10 में, अश्विन ऑलराउंडर की सूची में नंबर वन
अजिंक्‍य रहाने (फाइल फोटो)
दुबई: भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे तीन पायदान चढ़कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने ऑलराउंडर खिलाड़ि‍यों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में रहाणे आठवें स्थान पर हैं और शीर्ष 10 में अकेले भारतीय हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर हैं. भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली 13वें से 16वें स्थान पर खिसक गए हैं.

गेंदबाजों में अश्विन दूसरे और रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर हैं जबकि जिम्मी एंडरसन शीर्ष पर हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ियों में अश्विन शीर्ष पर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग, अजिंक्य रहाणे, टॉप 10, आर अश्विन, टॉप ऑलराउंडर, ICC Test Rankings, Ajinkya Rahane, Top 10, R Ashwin, Top All-rounder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com