विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2023

अजिंक्या रहाणे ने टी20 क्रिकेट में रन बनाने का खोज लिया 'फॉर्मूला', इसीलिए बॉलर्स की जमकर कर रहे हैं धुनाई

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस (Eric Simons) का कहना है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चतुर क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 प्रारूप को प्रभावी ढंग से खेलने का तरीका खोज लिया है.

अजिंक्या रहाणे ने टी20 क्रिकेट में रन बनाने का खोज लिया 'फॉर्मूला', इसीलिए बॉलर्स की जमकर कर रहे हैं धुनाई
अजिंक्या रहाणे ने टी20 क्रिकेट में रन बनाने का खोज लिया 'फॉर्मूला', इसीलिए बॉलर्स की जमकर कर रहे हैं धुनाई
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस (Eric Simons) का कहना है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चतुर क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 प्रारूप को प्रभावी ढंग से खेलने का तरीका खोज लिया है. अतीत में छोटे प्रारूप में जूझने वाले रहाणे ने मौजूदा सत्र में बहुत अधिक स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों को निशाना बनाया जबकि इस दौरान पारंपरिक शॉट खेले.

मौजूदा सत्र में पावरप्ले में रहाणे का स्ट्राइक रेट 222.22 का है. सिमंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा है जो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं करता है. मुझे लगता है कि लोग टी20 क्रिकेट को गलत समझते हैं, खासकर बल्लेबाजी को. इस खेल को खेलने के अलग-अलग तरीके हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘अपना रास्ता और आप कौन हैं यह खोजना महत्वपूर्ण है. अजिंक्य रहाणे बहुत चतुर क्रिकेटर हैं. उन्होंने खेल (टी20) खेलने का अपना तरीका ढूंढ लिया है और वह बहुत प्रभावी रहे हैं.'' इस बीच सनराइजर्स के कप्तान ऐडन मार्कराम ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की तारीफ की.

मार्कराम ने कहा, ‘‘हां, हम नट्टू (नटराजन) से प्यार करते हैं. हम उसकी क्षमता को जानते हैं, हम उसके स्तर को जानते हैं. वह हमारे लिए मुश्किल ओवर फेंकता है, बहुत कुछ भुवी (भुवनेश्वर कुमार) जैसा करता है.'' दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वह अपनी योजनाओं को लेकर बहुत स्पष्ट है. ऐसी मुकाबले होंगे जहां क्रियान्वयन में थोड़ी कमी आएगी लेकिन कई मुकाबले होंगे जहां वह सही तरीके से काम करेगा. वह हमारे लिए एक मैच विजेता है.''

--- ये भी पढ़ें ---

* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: