विज्ञापन
This Article is From May 16, 2012

बीसीसीआई के काम में पारदर्शिता की जरूरत : माकन

बीसीसीआई के काम में पारदर्शिता की जरूरत : माकन
नई दिल्ली: खेलमंत्री अजय माकन ने कहा है कि बीसीसीआई के काम में पारदर्शिता की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अकेली खेल संस्था है जो खेल मंत्रालय के तहत रजिस्टर्ड नहीं है।

माकन के मुताबिक वक्त आ गया है जब बीसीसीआई को सूचना के अधिकार के तहत लाया जाए और ये संस्था किसी कंपनी की तरह नहीं बल्कि खेल की संस्था की तरह काम करे। अजय माकन ने यह भी कहा कि नेताओं को बीसीसीआई के कामकाज से दूर रहना चाहिए। यही नहीं माकन ने बीसीसीआई को आईपीएल से दूर रहने का भी सुझाव दे दिया।

इसके अलावा खेल मंत्री अजय माकन ने कहा कि देश के तमाम स्कूलों को सरकार से प्राप्त जमीन के एवज में खेल के मैदान स्थानीय लोगों के लिए खोलना चाहिए। दिल्ली में ऐसा आदेश देने के बाद उन्होंने राज्यों को भी इस संबंध में चिट्ठी लिखी थी। उनका कहना है कि कुछ राज्यों ने इस सुझाव पर अमल करने की बात भी कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Maken, BCCI, IPL, अजय माकन, बीसीसीआई, आईपीएल