विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

सर्जरी हुई तो 3 माह के लिए क्रिकेट से दूर हो जाऊंगा, हार्दिक पांड्या में भरपूर प्रतिभा : रोहित शर्मा

सर्जरी हुई तो 3 माह के लिए क्रिकेट से दूर हो जाऊंगा, हार्दिक पांड्या में भरपूर प्रतिभा : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को अंतिम वनडे से पहले दिल्ली में हाथ में भी चोट लगी थी (फाइल फोटो)
मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि अगर डॉक्टर उनकी चोटिल जांघ के ऑपरेशन का फैसला करते हैं, तो वह कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे. उन्होंने टेस्ट टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को काफी प्रतिभाशाली बताया.

रोहित ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं नहीं जानता (मैं कितने समय तक क्रिकेट से बाहर रहूंगा), बीसीसीआई मेडिकल टीम डॉक्टरों से संपर्क में है, अब तक जितने भी स्कैन हुए हैं, उन्हें डॉक्टरों को भेज दिया गया है, हम उनकी राय का इंतजार कर रहे हैं कि सर्जरी कराएं या नहीं. अगर हम सर्जरी कराते हैं तो कितने समय की जरूरत होगी.’’

मुंबई के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘अभी चीजें स्पष्ट नहीं हैं. मुझे लगता है कि एक या दो दिन में चीजें और साफ हो जाएंगी कि सर्जरी होगी या नहीं. अगर हम सर्जरी कराते हैं तो यह अहम फैसला होगा. अगर मैं सर्जरी कराता हूं तो तीन या साढ़े तीन महीने तक नहीं खेल पाऊंगा. हम डॉक्टरों की राय का इंतजार कर रहे हैं, देखिए क्या होता है. ’’

चोट की प्रकृति के बारे में पूछने पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘जैसा कि आपने देखा, रन लेते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, तब मुझे लगा कि मैं क्रीज तक नहीं पहुंच सकता इसलिये मैं कूद गया. इसके बाद हमारे फिजियो ने मुझसे कहा कि स्कैन कराना जरूरी है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो दिन दीवाली थी तो सारे अस्पताल बंद थे, इसलिए हमने एक नवंबर को स्कैन कराया और इसके बाद ही मेडिकल रिपोर्ट बीसीसीआई की मेडिकल टीम को दी गई.’’

टेस्ट टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल किए जाने के बारे में पूछने पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘हम सभी इंतजार रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि उसे पहला टेस्ट मैच मिले, यह उसके प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए अच्छी खबर होगी.’’ पांड्या मुंबई इंडियंस में रोहित की कप्तानी में खेल चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘उसमें प्रतिभा है, वह तेज गेंद फेंकता है और उसमें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है. वह राज्य की टीम के लिए ऐसा कर चुका है. इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए भी ऐसा नहीं करेंगे.’’

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले रोहित को 29 अक्तूबर को विशाखापत्तनम में पांचवें और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान दाएं पैर में चोट लग गई थी. इस 29 साल के खिलाड़ी के नाम वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का विश्व रिकार्ड है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, भारत Vs इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज, रोहित शर्मा चोटिल, Rohit Sharma, Hardik Pandya, India Vs England, Test Series, Rohil Sharma Injured, INDvsENG
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com