विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

INDvsENG:चेन्‍नई टेस्‍ट की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, मुंबई की जीत के तुरंत बाद नेट पर बहाया पसीना..

INDvsENG:चेन्‍नई टेस्‍ट की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, मुंबई की जीत के तुरंत बाद नेट पर बहाया पसीना..
टीम इंडिया ने मुंबई टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली (फाइल फोटो)
विराट कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया इस समय जो प्रदर्शन कर रही है, उसका काफी कुछ श्रेय खिलाड़ि‍यों की कड़ी मेहनत को जाता है. टीम के फिटनेस का स्‍तर में हाल के समय में काफी सुधार आया है और यह मैदान पर अच्‍छे प्रदर्शन के रूप में दिखाई दे रहा है. जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ि‍यों का मनोबल सातवें आसमान पर है और वे चेन्‍नई टेस्‍ट में भी इंग्‍लैंड को हराने के लिए तत्‍पर दिखाई दे रहे हैं. यही कारण है कि लंच के पहले ही मैच का नतीजा तय हो जाने के तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ि‍यों ने आराम करने और तुरंत जीत का जश्‍न मनाने के बजाय नेट पर अभ्‍यास करना बेहतर समझा.

टीम इंडिया के इस नेट सेशन का फोटो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया है. इसमें संदेश हैं, 'स्‍कोर लाइन भले ही 3-0 हो लेकिन टीम इंडिया वापस नेट प्रैक्टिस पर है.' इस वीडियो में टीम इंडिया स्‍टाफ और खिलाड़ि‍यों को पसीना बहाते हुए दिखाया गया है. गौरतलब है कि मुंबई टेस्‍ट के पांचवें दिन आज लंच से पहले ही टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड टीम को दूसरी पारी में महज 195 रन पर आउट कर दिया. इंग्‍लैंड टीम ने मैच के अंतिम दिन गुरुवार को 6 विकेट पर 182 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसके आगे के बल्‍लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके. इंग्‍लैंड टीम अपने चौथे दिन के स्‍कोर में महज 13 रन का ही इजाफा कर सकी. टीम इंडिया के आज के चौथे विकेट ऑफ स्पिनर अश्विन के खाते में गए. टीम इंडिया ने पांचवें दिन के शेष बचे समय में आराम करने के बजाय अभ्‍यास करना बेहतर समझा. सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्‍ट 16 दिसंबर से चेन्‍नई में खेला जाना है. टीम इंडिया इस समय जैसा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को उम्‍मीद है कि वह अंतिम टेस्‍ट में भी मेहमान टीम को हार का स्‍वाद चखाने में सफल रहेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com