विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

हंगामे के बाद दिल्ली रणजी टीम में शामिल किए गए ईशांत

हंगामे के बाद दिल्ली रणजी टीम में शामिल किए गए ईशांत
ईशांत शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: काफी हो हंगामे के बाद आखिरकार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल कर लिया गया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने तत्काल प्रभाव से ईशांत को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया।

डीडीसीए के खेल सचिव सुनील देव ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "ईशांत ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच से अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है, लेकिन हमने उन्हें तत्काल टीम में शामिल कर लिया है।"

राजस्थान के खिलाफ मैच
ईशांत 1-4 अक्टूबर के बीच राजस्थान के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी के दिल्ली के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वह दिल्ली के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विदर्भ के खिलाफ मैच
दिल्ली 8 से 11 अक्टूबर के बीच घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र का अपना दूसरा मैच खेलेगी।

फोन नहीं उठाने से हो गए थे बाहर
डीडीसीए के मुख्य चयनकर्ता विनय लांबा ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि फोन कॉल और मैसेज का जवाब न देने के कारण ईशांत को दिल्ली टीम से बाहर रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशांत शर्मा, रणजी टीम, दिल्ली क्रिकेट, डीडीसीए, Ishant Sharma, Ranji Team, Delhi Cricket, DDCA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com