विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2014

दिल्ली वन-डे में अर्द्धशतक से फार्म में लौट आया हूं : विराट कोहली

दिल्ली वन-डे में अर्द्धशतक से फार्म में लौट आया हूं : विराट कोहली
विराट कोहली की फाइल तस्वीर
धर्मशाला:

पिछले सप्ताह दिल्ली वनडे में अर्द्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि उनके शानदार करियर में पहले बुरे दौर से उबरने के लिए उन्हें इस तरह की पारी की सख्त जरूरत थी। कोहली इंग्लैंड दौरे से ही खराब फार्म में चल रहे थे जहां वह चार टेस्ट मैचों में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगा पाए थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे वन-डे से पहले उन्होंने कहा कि चैंपियन्स लीग के दौरान उन्होंने अपने खेल पर काम किया जिसके उन्हें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

उन्होंने फिरोजशाह कोटला में अपनी 62 रन की पारी के संदर्भ में कहा, 'विश्राम मिलना वास्तव में अच्छा रहा। मैंने उन विभागों पर कड़ी मेहनत की जिनमें मुझे सुधार की जरूरत थी। पिछले दो मैचों में मैं स्पष्ट सोच के साथ उतरा। यदि मैं फिर एक जैसा शाट खेलकर आउट होता हूं तो यह मेरे लिए मायने नहीं रखता। कम से कम मेरी सोच स्पष्ट है और मैं आत्मविश्वास से भरा हूं। मैंने पिछले मैच में जो पारी खेली मुझे उस तरह की पारी की जरूरत थी।'

विशेषज्ञों और मीडिया ने कोहली की लगातार ऑफ स्टंप से बाहर मूव करती गेंदों पर विकेट के पीछे कैच थमाने के लिए आलोचना की, लेकिन इस बल्लेबाज ने इस पर कहा, 'यह अजीब बात है। जब मैं दो तीन पारियों में रन नहीं बनाता तो लोग मुझसे कहते हैं कि आपको बड़ा स्कोर बनाना है। वे इस बात को भूल जाते हैं कि पिछले चार पांच वर्षों में मैंने सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। मैं दिखावा नहीं करता। मैं इसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलता हूं। लोगों को सम्मान करने की जरूरत है क्योंकि हम मशीन नहीं इंसान हैं।'

कोहली ने कहा कि जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे तब उन्हें लोगों और जिंदगी के बारे में सीख मिली।

उन्होंने कहा, 'जब आप बुरे दौर से गुजरते हो तो तब आपको पता चलता है कि कौन लोग आपका साथ देने के लिए तैयार हैं और कौन आपकी खिल्ली उड़ाने के लिए तैयार हैं। मैंने काफी कुछ सीखा। मैंने लोगों को पूरी तरह से बदलते हुए देखा। मैंने उन्हें 360 डिग्री में घूमते हुए देखा और इससे वास्तव में मुझे हैरानी नहीं हुई।'

कोहली ने कहा, 'मैंने इस बारे में केवल सुना था और अब मैंने खुद देख लिया। कुल मिलाकर यह अच्छा अनुभव रहा। अब मैं अधिक मजबूत महसूस करता हूं और मुझे लगता है कि मेरी क्रिकेट में आगे सुधार हो रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली वनडे में अर्द्धशतक, विराट कोहली, विराट कोहली की फॉर्म, Delhi One Day, Half Century By Virat Kohli, Virat Kohli In Form
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com