
दिलरुवान परेरा (श्रीलंका के ऑफ स्पिनर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिलरुवान परेरा सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बने
मुरलीधरन का रिकॉर्ड अब इतिहास की बात
रंगाना हेराथ भी नहीं बच सके परेरा से !
बता दें कि मार्च 1997 का समय था, जब मुरलीधरन ने हैमिल्टन में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था, लेकिन अब मुरलीधरन के इस कारनामे पर दिलरुवान परेरा ने पानी फेर दिया है. वास्तव में श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट को भी दिलरुवान के इस कारनामे के बारे में पता था. यह भी एक वजह थी कि उन्हें भारतीय पारी के शुरुआत में ओवर थमाया गया, तो शिखर धवन को आउट करने के साथ ही परेरा ने वह कारनामा कर दिखाया जिसका वह बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. उपलब्धि हासिल होने के बाद परेरा की खुशी देखने लायक थी.Dilruwan Perera becomes the fastest Sri Lankan to reach 100 Test Wickets. (25 matches) #ApeKollek #WeBelieve pic.twitter.com/EflcmIpyz5
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) December 2, 2017
यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने अपने होमग्राउंड पर हासिल की यह खास उपलब्धि
दरअसल धवन का विकेट लेने के साथ दी दिलरुवान टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए. दिलरुवान ने खेले जा रहे अपने 25वें टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं मुथैया मुरलीधरन ने 27वें टेस्ट में साल 1997 में यह रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए बंयहत्था स्पिनर रंगना हेराथ ने अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए 29 टेस्ट मैच लिए थे. लेकिन अब ये दोनों दिग्गज ही दिलरुवान से पीछे छूट गए हैं और इस रिकॉर्ड पर पानी फेरना श्रीलंका के अगले गेंदबाज के लिए बिल्कुल भी आसान बात नहीं होगी.
VIDEO: देखिए और सुनिए कि कहां टिप्स दिए धोनी ने
कहा जा सकता है कि ऑफ स्पिनर समय गुजरने के साथ-साथ और परिपक्व हो जाता है. जिस गति से दिलरुवान ने यह कारनामा किया है, आने वाले समय में वह कई और रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं