विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

अफगानिस्‍तान टीम के स्‍टार क्रिकेटर शापूर जादरान पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की

अफगानिस्‍तान टीम के स्‍टार क्रिकेटर शापूर जादरान पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की
हमला उस समय किया गया जब शापूर अपने भाई के साथ कार में सफर कर रहे थे (फाइल फोटो)
काबुल: अफगानिस्तान के नामी क्रिकेट खिलाड़ी शापूर जादरान पर कथित तौर पर बंदूकधारियों के एक अज्ञात गिरोह ने गोलीबारी की. शापूर जादरान अपने भाई के साथ कार में सफर कर रहे थे, जब उनके वाहन पर गोलियां चलाई गईं.

समाचार पत्र 'डान' के अनुसार, शनिवार की रात शापूर अपने घर की ओर जा रहे थे हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. कथित तौर पर हमलावर भाग खड़े हुए. हमले की वजह और हमलावरों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है. अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी खामा प्रेस के अनुसार, शापूर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है.

उल्लेखनीय है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर अफगानिस्तान क्रिकेट में बेहद सफल खिलाड़ी रहे हैं. आईसीसी विश्व कप-2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ विजयी रन लेने वाले शापूर अफगानिस्तान क्रिकेट के नायक बनकर उभरे. शापूर ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 39 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और 27 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं. शापूर जादरान पर हुए हमले की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भी इस संबंध में अब तक कोई वक्तव्य जारी नहीं किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com