पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर उम्मीद करते हैं हम कि आप सभी को आज का डबल हेडर मुकाबला काफी पसंद आया होगा!! जहाँ वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को 3 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 गेंदों पहले ही अफगानिस्तान को 5 विकटों से हराकर सेमी फाइनल की रेस में अपनी जगह लगभग पक्की कर लिया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात डबल हेडर के मुकाबले में हमारे साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शारजाह के मैदान में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री... बाबर आज़म ने कहा कि हमने गेंदबाजी से अच्छी शुरुआत की, हमने योजना के अनुसार ढेर सारे विकेट हासिल किए। हो सकता है कि अंत में बहुत अधिक 10-15 रन दिए। बल्ले से हम पावरप्ले का उतना फायदा नहीं उठा सके जितना हम चाहते थे। लेकिन अंत में मलिक और आसिफ अली जब क्रीज़ पर थे तो हम जानते थे कि वे काम कर सकते हैं। आगे कहा कि आसिफ अली इसके लिए जाने जाते हैं और मुझे विश्वास था कि टूर्नामेंट में ऐसी जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मोहम्मद नबी ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन इस पिच के लिए बोर्ड पर लगा स्कोर अच्छा था। हमने चर्चा की कि 150 एक अच्छा स्कोर होगा और इसलिए इसपर संतुष्ट थे। और फिर अंतिम कुछ ओवरों में कुछ रन बनाए। मुझे लगता है कि तीन स्पिनर काफी हैं। राशिद ने सही समय पर गेंदबाजी की और हमने खेल को गहराई तक ले जाने की कोशिश की| 19वें ओवर में आसिफ अली ने शानदार खेल दिखाया जो मुकाबला हमसे छीनकर ले गए| प्लेयर ऑफ द मैच आसिफ अली ने कहा कि मैं पाकिस्तान टीम और हमारे सभी प्रशंसकों को बधाई देना चाहता हूं। मैं इस छोर से इसे खत्म करने के लिए आश्वस्त था और यही मैंने शोएब मलिक के आउट होने से पहले कहा था। मैं मैच की स्थिति को देखता हूं और उसी के अनुसार गेंदबाजों को निशाना बनाता हूं। जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं शोएब से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा कि मैं करीम जनत के खिलाफ एक ओवर में 20-25 रन बनाने के लिए काफी आश्वस्त हूं, जो मैंने किया। पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा.. इस बीच कप्तान बाबर ने अपने इस टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक भी जड़ा| लेकिन टीम के लिए अंत में संकट मोचन बनकर आसिफ अली ने आतिशी बल्लेबाज़ी के साथ 6 गेंदों पहले 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया| इस दौरान अफगानिस्तान के लिए राशिद सबसे अच्छे गेंदबाज़ साबित हुए जिनके खाते में 2 विकेट गई लेकिन उनके अलावा नवीन, नबी और मुजीब के खाते में 1-1 विकेट गई| लेकिन इनमें से कोई भी गेंदबाज़ बल्लेबाज़ी टीम पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका जो अफगानिस्तान की हार का कारण बना| अब बात कर लेते हैं रन चेज़ की तो 148 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की टीम की शुरुआत शानदार रही और पॉवर प्ले का समझदारी के साथ फायदा उठाया और एक विकेट खोकर 38 रन बना लिए| उसके बाद बाबर और फखर ने 63 रनों की शानदार साझेदारी ने इस मुकाबले को पाकिस्तान की तरफ पूरी तरह से मोड़ दिया| पिछले मैच के हीरो आसिफ अली, एक बार फिर से इस मैच में पाकिस्तान के लिय सुपरमैन बनकर उभरे| एक ही ओवर में चार छक्के लगाकर पूरी तरह से अफगानिस्तान फैन्स के जज़्बात को बदलकर रख दिया| एक बढ़िया जीत पाकिस्तान द्वारा!! तीन मुकाबलों में मिली तीसरी जीत!!! और अब सेमी फाइनल की रेस में लगभग अपनी एंट्री कन्फर्म करती हुई दिखाई दे रही है| 5 विकटों से इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ना केवल पहले स्थान को काबिज़ किया बल्कि नेट रन रेट भी बढ़िया कर लिया|| वाह जी वाह!! ये टीम कमाल करती हुई दिख रही है| फेवरेट माना जा रहा है इसे और कुछ उसी तरह का प्रदर्शन पेश भी कर रही पाकिस्तानी टीम| 18.6 ओवर (6 रन) सिक्स!!! चौथा सिक्स इस ओवर में लगाते हुए आसिफ अली, इसी के साथ पाकिस्तान ने 6 गेंदों पहले ही अफगानिस्तान को 5 विकटों से शिकस्त देते हुए टॉप 4 की रेस में अपनी जगह लगभग पक्की कर लिया| ओहोहोहो!!! बेहतरीन ड्राइव वो भी एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद, मिला सिक्स| 18.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| पाकिस्तान को जीत के लिए 7 गेंदों पर अब 6 रन चाहिए| 18.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को गाइड करने गए| बल्ले पर नहीं ऐया गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| 18.3 ओवर (6 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 9 गेंदों पर 12 रन चाहिए| 18.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 18.1 ओवर (6 रन) शॉट!! सिक्स!! गगनचुम्भी!!! बिलकुल सामने की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| 11 गेंद 18 रन| 17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद पर 24 रन चाहिए| 17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ| पाकिस्तान को अब 13 गेंदों पर 24 रनों की दरकार| नवीन उल हक़ के हाथ लगी पहली विकेट| शोएब मलिक 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| लेकिन गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी जिसके कारण उनका शॉट पूरी तरह से लगा नहीं और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर की ओर गई जहाँ पर शहजाद ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 124/5 पाकिस्तान| 17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 17.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मलिन ने सामने की ओर खेला, हवा में गई गेंद जिसके बाद गेंदबाज़ ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन हाथ को लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल बाल बचे यहाँ पर बल्लेबाज़| 17.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन पूरा किया| 17.1 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| आसिफ अली अगले बल्लेबाज़... 16.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! राशिद खान ने जाते-जाते बाबर का विकेट हासिल कर ही लिया| फील्डरों की मदद से नहीं लेकिन इस बार खुद ही बोलोद मारकर काम तमाम कर दिया| 51 रनों की एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत| गुगली गेंद थी जिसपर बड़े शॉट के लिए गए| स्लॉग करना छाते थे लेकिन गेंद की लाइन और टर्न से बीट हुए और बॉल जाकर सीधा लेग स्टम्प उड़ा गई, खराब सोच के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए अपना विकेट यहाँ पर इस मौके पर गंवा दिया| 122/4 पाकिस्तान, लक्ष्य से 26 रन दूर| 16.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया| 16.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर अफगानिस्तान के हाथ से निकालता हुआ| आगे डाली गई गेंद को निकालकर मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद पॉइंट की ओर गई जहाँ से फील्डर ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा| बॉल हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| एक रन इसी बीच हो गया| 16.4 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में 1 रन और मिला| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बड़ा डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के पास गई जहाँ से कीपर के हाथ से लगकर गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मी गया| 16.3 ओवर (2 रन) आगे आकर मलिक ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया| 16.2 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| 16.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला| राशिद अपना आखिरी ओवर लेकर आये हैं!! अफगानिस्तान को विकेट की तलाश!! 15.6 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा लेकिन सिंगल ही मिल पाया| थर्ड मैन फील्डर ने इसे रोक दिया| अब 24 गेंदों पर 38 रनों की दरकार| मुकाबला अभी अभी फिफ्टी फिफ्टी है| 15.5 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| 15.4 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ दूसरा अर्धशतक इस टूर्नामेंट में और कुल 22वां उनके करियर का!! क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को आगे ले जा रहे हैं| टीम चाहेगी कि वो मैच को फिनिश करते हुए वापिस आये| पैड्स पर थी येन गेंद जिसे हलके हाथों से बल्ले का मुंह बंद करते हुए एक रन बटोरा| 15.3 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से कवर्स की तरफ से पंच कर दिया, एक ही रन मिल पाया| 15.2 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड कवर्स पर जजई द्वारा!! सिंगल ही मिल पायेगा| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com15.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक ही रन का मौका बन पाया| मैच रिपोर्टपाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटपाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटअफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटAfghanistanPakistanDubai International Cricket Stadium DubaiICC T20 World Cup 2021Afghanistan vs Pakistan 10/29/2021 afpk10292021204835Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंसोने से पहले दूध में ये चीज मिलाकर पी लीजिए, सालों से लगा चश्मा जाएगा उतर, बढ़ने लगती है आंखों की रोशनी"पूरी रात सो नहीं पाया" : BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के दुर्व्यवहार पर रोते हुए बोले BSP सांसद दानिश अलीबहुत पतले हो कुछ खाते क्यों नहीं, क्या आपको भी सुनने पड़ते हैं ये तानें, तो आज से ये खाना कर दें शुरू, हो जाएंगे हट्टे कट्टे"सिखों को बहकाना आसान नहीं" : भारत-कनाडा विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरीपेट से बाहर लटक रही है बढ़ी हुई चर्बी तो डाइट में शामिल करें ये आयुर्वेदिक पाउडर, पतले हो जाएंगे आप