पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 15 के बाद 93/6 अफगानिस्तान| 14.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन सकेगा| 14.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं होगा| 14.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 14.2 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी हसन द्वारा| गति और उछाल से इस बार बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट कर दिया| कोई रन नहीं| 14.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और गेंद नबी के लये उसी जगह पर और वो कहाँ उसपर चूकने वाले| महज़ ड्राइव किया हवा में उस गेंद को और कवर्स बाउंड्री से चार रन हासिल किया| 14.1 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा| 13.6 ओवर (1 रन) इस बार फाइन लेग की दिशा में खेलते हुए गैप से सिंगल हासिल किया| 13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 13.4 ओवर (4 रन) चौका! कुछ इस तरह के शॉट्स की बल्लेबाज़ी टीम को सख्त दरकार है और उसमे से एक यहाँ पर आता हुआ| ड्राइव किया ऊपर की गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए| 13.4 ओवर (1 रन) वाइड! कैच की अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम और कप्तान ने रिव्यु के बारे में बात की लेकिन रिव्यु लिया नहीं| अंत में अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया| 13.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को पॉइंट की दिशा में टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| कोई रन नहीं| 13.2 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंद यहाँ पर, क्रीज़ में रहकर नबी ने गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका| 13.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| 12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं गुलबदीन नैब अगले बल्लेबाज़... 12.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद रिजवान बोल्ड शादाब खान| शार्प कैच विकेट कीपर द्वारा| शादाब को मिली उनकी पहली विकेट| सेट बल्लेबाज़ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| टर्न हुई गेंद पर शॉट लगाने गए लेकिन टर्न से चकमा खाए यहाँ पर| गेंद ने बल्ले का महीन सा किनारा लिया और कीपर के दस्तानों में चली गई| अब यहाँ से अफगानिस्तान के लिए मुकाबला टफ होता हुआ| 76/6 अफगानिस्तान| 12.4 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| 12.3 ओवर (1 रन) इस बार ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े| 12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 12.1 ओवर (2 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेला जहाँ से 2 रन लिया| 11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 11.5 ओवर (0 रन) स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 11.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधा कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया, रंका मौका नहीं बन पाया| 11.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| कोई रन नहीं| 11.2 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 11.1 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 10.4 ओवर (0 रन) इस बार ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ| 10.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 10.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com10.1 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला| मैच रिपोर्टअफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटअफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटAfghanistanPakistanDubai International Cricket Stadium DubaiICC T20 World Cup 2021Afghanistan vs Pakistan 10/29/2021 afpk10292021204835Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंब्रश करने के बाद भी नहीं हट रहा दांतों का पीलापन, दिन में 2 बार इस चीज से करें साफ, कुदरती सफेद हो जाएंगे आपके दांतसर्दी में सुबह 7 बजे से पहले पी लें ये पीला पानी, 15 दिन में पेट हो जाएगा एकदम अंदर, सब पूछेंगे पतले होने का राज'शोले' फिल्म में डबल रोल में नजर आया था ये बच्चा, आज बन गया है सुपरस्टार, पत्नी और बेटी का भी है बड़ा नाम...पहचाना क्या?शहद के साथ मिलाकर हर रोज खाएं ये 1 चीज, 15 दिनों में उतर जाएगा सालों से लगा चश्मा, तेज होगी आंखों की रोशनीइस फल का पत्ता बढ़ाएगा आपके बालों की ग्रोथ, हफ्ते में 2 बार करें इस्तेमाल, कमर तक लंबे होने में नहीं लगेगा टाइम