विज्ञापन

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी, रन चेज़...

वहीं अंत में अक्षर पटेल (12) ने आकर कुछ रन बनाया जबकि अर्शदीप सिंह (2) ने सिंगल डबल खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 181 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और फजलहक फारूकी ने 3-3 विकेट निकालकर दिया जबकि नवीन -उल-हक ने 1 विकेट अपने नाम किया| हालाँकि अब देखना होगा कि अफगानिस्तान टीम इस 182  रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेती है? या फिर भारत की टीम इस 181 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो जाती है| तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए बने रहिए इस रन चेज़ में हमारे साथ|

जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (53) ने रन बनाने की अहम ज़िम्मेदारी उठाई और मिल रहे मौकों पर चौके छक्के लगाने लगे और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| वहीँ हार्दिक पंड्या (32) ने उनका पूरा साथ देते हुए दूसरे छोर से ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया| ऐसे में दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| जिसके बाद पहले स्काई तो उसके कुछ देर बाद हार्दिक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए|

स्काई का चला बल्ला तो भारतीय समर्थकों ने मैदान में ख़ूब मचाया हल्ला!! जी हाँ सूर्यकुमार यादव के द्वारा खेली गई 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान टीम के सामने 182 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने शुरुआत धीमी अंदाज़ में की| इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा (8) के रूप में टीम को बड़ा झटका लग गया| हालाँकि उसके कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत (20) जो तेज़ गति से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे वो करामाती खान की गेंद पर आउट हो गए जबकि विराट कोहली (24) को भी राशिद खान ने ही आउट किया| तभी मैदान पर आए शिवम दुबे (10) जिन्होंने कुछ देर तो सिंगल डबल खेला लेकिन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वो भी पवेलियन की तरफ चलते बने|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! आखिरी गेंद पर रन आउट हुए अक्षर| 181 रनों पर भारत की पारी हुई समाप्त यानी अब अफगानिस्तान के सामने इस धीमी विकेट पर 182 रनों का लक्ष्य होगा| ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद| अक्षर ने उसपर बल्ला घुमाया और बीट हुए| कीपर के पास गई गेंद जिसके बाद बल्लेबाज़ बाई का रन भागे| इस बीच कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज का थ्रो गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ के पास आया और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर बेल्स उड़ाते हुए अक्षर को रन आउट कर दिया|

19.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|

19.5 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट!! अक्षर ने चतुराई दिखाई है यहाँ पर| इस बार हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|

19.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| इस बार सीधे बल्ले से ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया और दो रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया है|

19.3 ओवर (4 रन) चौका!!! सोची समझी गेंद वो भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर| अक्षर ने ड्राइव किया गेंद को गैप में और बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए| बहुमूल्य अक्षर भारत के बल्ले से आती हुई|

19.2 ओवर (2 रन) एक और वाइड यॉर्कर!! इस बार लो फुल टॉस बनाया और कवर्स की दिशा में शॉट खेला| फील्डर जबतक गेंद पर आते तब तक बल्लेबाजों ने दो रन हासिल कर लिया है|

19.1 ओवर (0 रन) एक और बार वाइड यॉर्कर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे शफल करते हुए शॉट खेलना चाहा लेकिन बल्ले के नीचे से गई इस वजह से वाइड नहीं दी गई|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड! आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया है|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

18.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन लिया|

अर्शदीप सिंह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

18.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट गुलबदीन नैब बोल्ड फजलहक फारूकी| एक और विकेट का पतन हुआ| जड्डू की 7 रनों की छोटी सी पारी का हुआ अंत| फजलहक फारूकी के नाम तीसरी सफलता दर्ज हुई| स्लोवर बाउंसर ने कर दिया कमाल| उछाल के नीचे आकर उसे ऑफ़ साइड पर शॉट लगाने गए| नीचे रखने की सोच थी इस वजह से सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे| अगर ऊपर से मारने का इरादा करते हुए निकल जाती गेंद| ड्रेसिंग रूम में विराट और रोहित दोनों जड्डू के इस शॉट से निराश दिखे हैं| 165/7 भारत|

18.3 ओवर (4 रन) चौका! पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| स्क्वायर लेग और मिड विकेट के बीच से बराबर गैप ढूंडा और फील्डर को चकमा देते हुए निकल गई गेंद|

18.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर शॉट खेलने गए लेकिन जड़ में डाली गई गेंद की वजह से शॉट नहीं लगा पाए| कोई रन नहीं हुआ|

18.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| बढ़िया रनिंग जड्डू और अक्षर के बीच|

17.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! हार्दिक पंड्या 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! नवीन-उल-हक़ के हाथ लगी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर हवा में शॉट लगाया| इसी बीच बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर अजमतुल्लाह ओमरज़ाई के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 159/6 भारत|

17.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए हार्दिक| मिसिंग लेग ने बल्लेबाज़ को बचा लिया है| एंगल से अंदर की तरफ आती गेंद को लेग साइड पर फिर से हीव शॉट लगाने गए| इस बार गति से चकमा खाए हार्दिक| बल्ले को मिस करने के बाद पैड्स को जाकर लगी थी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि लेग स्टम्प को मिस कर रही थी गेंद|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!! हार्दिक ऑन फायर!! 98 मीटर लम्बा सिक्स!! शॉट नहीं ये रॉकेट है छह से भरा बल्लेबाज़ हार्दिक का पॉकेट है| इस बार मिडिल स्टम्प पर डाली गई स्लोवर गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव करते हुए मैक्सिमम हासिल किया|

17.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| बल्लेबाज़ से काफी दूर थी जिसकी वजह से इसे वाइड करार दिया गया|

17.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार हार्दिक ने स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हो सका|

17.2 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर सिंगल के साथ जड्डू ने खोला अपना खाता|इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से खींचकर स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल से इस बार काम चलाया है| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

रवीन्द्र जडेजा नए बल्लेबाज़ हैं...

16.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट मोहम्मद नबी बोल्ड फजलहक फारूकी| 60 रनों की बहुमूल्य साझेदारी का हुआ अंत| सूर्यकुमार यादव 53 रन बनाकर वापिस लौट गए हैं| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर निकलती हुई धीमी गति की गेंद पर बैक फुट से लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर शॉट लगाने गए| बॉडी वेट इस शॉट में नहीं इस्तेमाल कर सके जिसकी वजह से शॉट में ताक़त नहीं झोंक पाए| हवा में लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खिल गई गेंद जिसे नबी ने लपका है| 150/5 भारत|

16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ स्काई का अर्ध शतक पूरा हो गया है यहाँ पर| कमाल की पारी अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं| मिड ऑन फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| इसी के साथ भारत का 150 रन बोर्ड पर लग गया है|

16.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! स्टैंड एंड डेलिवर और ये गेंद स्टैंड्स में डेलिवर हो गई| स्काई ने इस धीमी गति की गेंद को बहुत दूर मार दिया है| अब दूसरी गेंद मंगवाई जायेगी| खड़े-खड़े अपने इस शॉट को ताक़त दी है और मैदान के बाहर भेज दिया है|

16.3 ओवर (1 रन) वाइड यॉर्कर!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ हार्दिक ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

16.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिस टाइम शॉट लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| बल्लेबाज़ स्काई ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| नो मेंस लैंड में गिरी थी ये गेंद|

16.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ कटर गेंद| स्काई ने उसपर लेग साइड की तरफ पुल शॉट लगाना चाहा लेकिन गति से चकमा खा गए| कोई रन नहीं हुआ|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| इस ओवर से 12 रन आये हैं| एंगल से अंदर आती गेंद पर हार्दिक स्वीप शॉट लगाने गए और टर्न से चकमा खाए| हाथों पर लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद, कोई रन नहीं हुआ| 138/4 भारत|

गेंद बदली जा रही है शायद...

15.5 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का हार्दिक के बल्ले से आता हुआ! बिलकुल सामने की तरफ| मोमेंटम बरकरार अब दोनों छोर से| उपर की गेंद को काफी जल्दी पिक कर लिया और गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मार दिया और छह रन बटोरे| ये शॉट देखकर पुराने वाले हार्दिक पंडया की याद आ गई है| अब गेंदबाजी टीम के लिए मुश्किलों भरा पल शुरू हो सकता है|

15.4 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक के बल्ले से आया इन साइड आउट शॉट| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है| अब हार्दिक भी दूसरे एंड से अपना रंग दिखा रहे हैं|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ स्काई ने इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को डीप पॉइंट की तरफ लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

15.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ साइड पर पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| कोई रन नहीं हुआ|

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन ही हासिल हो पाया है|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का खुलासा, रोहित-विराट नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ बना रहे रणनीति
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
David Warner and Jake Fraser McGurk are only Australians to score a fifty in men T20I before turning 23
Next Article
जिस कंगारू बल्लेबाज को बंदर ने काटा, उसने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाला बन गया दूसरा ऑस्ट्रेलियाई बैटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com