
Afghanistan Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. राशिद खान (Rashid Khan) को कप्तान बनाया गया है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप (Rashid Khan in T20 World Cup 2024) में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम अपना अभियान शुरू करेगी. अफ़गानिस्तान ने साल 2022 संस्करण की तुलना में अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें करीम जनत, मोहम्मद इशाक और नूर अहमद शामिल हैं. पिछले साल ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में अफ़गानिस्तान की कप्तानी करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी टीम का हिस्सा नहीं हैं, राशिद स्पिन विभाग की अगुआई करेंगे, जिसमें मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नांग्याल खारोटी और अनुभवी मोहम्मद नबी का सहयोग मिलेगा. नवीन-उल-हक, फ़रीद अहमद और फ़ज़लहक फ़ारूक ने अपनी जगह बरकरार रखी है और अफ़गानिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी लाइन-अप में शामिल हैं.
अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Squad:): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक
रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जाजई, सलीम सफी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप: (2024 ICC Men's T20 World Cup)
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
ये भी पढ़े- Team India: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं