
Suryakumar Yadav one of the life time inning: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अफगानिसतान के खिलाफ किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 181 रन तक पहुंच पाएगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रहे सूर्यकुमार यादव (53) और हार्दिक पांड्या (32), जिन्होंने मुश्किल पलों में अफगानियों के अरमानों पर पानी फेर दिया. खासकर सूर्यकुमार यादव ने एक स्वप्नसरीखी बल्लेबाजी की. 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दुबे आउट हुए, तो सूर्यकुमार यादव का स्कोर दस गेंदों पर 20 रन था और भारत का 11 ओवर में 4 विकेट पर 90 रन. और इन हालात के बाद जो स्कोर यहां तक पहुंचा, तो दिग्गज टॉम मूडी ने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग के लिए बड़ा कमेंट करते हुए मानो मैच से पहले ही बड़ा फैसला सुना दिया. मूडी ने X पर लिखा, ठसूर्यकुमार यादव एक अलग ही स्तर पर है, उसने पहली ही गेंद से एकदम सटीक टाइमिंग हासिल की. भारत के लिए बहुत ही बहुमूल्य पारी." यह एक ऐसा कमेंट था कि मानो मूडी ने पहले से ही यह बता दिया कि अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड किसे मिलने जा रहा है. यह पारी का बहुत ही अहम प्वाइंट है, जो यादव की पारी का स्तर बताने के लिए काफी है
Look at the strike rate on this pitch
— Abhisek Pani (@AbhisekPan9122) June 20, 2024
SKY mean T20,SKY mean T20(his best format).
Rashid khan is number 1 T20I bowler but SKY never got out his overs & played an amazing sweep shot 6 in this slow pitch
ऐसे कमेंट बहुत हैं..
Look at the strike rate on this pitch
— Abhisek Pani (@AbhisekPan9122) June 20, 2024
SKY mean T20,SKY mean T20(his best format).
Rashid khan is number 1 T20I bowler but SKY never got out his overs & played an amazing sweep shot 6 in this slow pitch
हमेशा यादों में रहेगी यादव की यह पारी
सूर्यकुमार यादव की इस पारी को एक अलग ही स्तर पर पहुंचाया उनकी टाइमिंग और हालात ने. इस पिच पर गेंद को बल्ले पर लेना आसान नहीं था. विराट और रोहित का क्या हाल हुआ, यह सभी ने देखा. लेकिन जिन तेवरों और कॉन्फिडेंस के साथ चौथा विकेट गिरने के बावजूद यादव ने स्ट्रोक खेले, वह बहत ही शानदार था. आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों से 53 रन बनाए. और इससे पारी का स्तर इतना ऊंचा चला गया कि मूडी भी कलम चलाने को मजबूर हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं