विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2012

नए वनडे नियमों से तालमेल बैठाना काफी मुश्किल : मिसबाह

चेन्नई: पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के नए नियमों से मैच की शुरुआत में सामंजस्य बैठाना गेंदबाजों और कप्तान दोनों के लिए काफी मुश्किल होगा।

मिसबाह ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, यह काफी मुश्किल है। शुरुआत में गेंदबाजों और कप्तान के लिए इससे सामंजस्य बैठाना मुश्किल होगा, क्योंकि पुराना प्रारूप काफी समय से चल रहा है।

नए नियमों के तहत दोनों छोर से नई गेंद का इस्तेमाल होगा, गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की स्वीकृति होगी, बल्लेबाजी पावर प्ले नहीं होगा, गेंदबाजी पावर प्ले 40 ओवर से पहले समाप्त करना होगा और पारी के दौरान किसी भी समय चार से अधिक क्षेत्ररक्षकों को 30 गज के घेरे से बाहर खड़े होने की स्वीकृति नहीं होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पहला मौका है, जब नए नियमों को लागू किया गया है।

मिसबाह ने कहा कि उनकी टीम तीन मैचों की शृंखला में सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, यहां आने से पहले हमने एक चीज सोची थी कि हमें अच्छा सकारात्मक क्रिकेट खेलना है। टी-20 मैचों के दौरान दिख रहा था कि पाकिस्तान टीम पहली बार बिना दबाव के खेल रही है।

मिसबाह ने कहा, उम्मीद करते हैं कि हम एकदिवसीय मैचों में भी इसी तरह खेलेंगे। चाहे यह गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, हम इसी आक्रामकता के साथ खेलेंगे। क्रिकेट के दीवाने देश भारत में खेलने के बारे में पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम यहां भारत के साथ खेलने के रोमांच का हमेशा लुत्फ उठाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट शृंखला, भारत बनाम पाकिस्तान, मिसबाह उल हक, India-Pak Cricket Series, India Vs Pak, India-pak ODI, Misbah-ul-Haq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com