
Adam Gilchrist on Jake Fraser-McGurk: जेक फ्रेजर-मैकगर्क पर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा. लीग के पिछले सीज़न में उल्लेखनीय सफलता के बाद, युवा बल्लेबाज अब अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में 234.04 की औसत से नौ पारियों में 330 रन बनाए. वह 17वें संस्करण में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे. लेकिन इसके बाद से शॉर्ट फॉर्मेट में उनका फॉर्म खराब रहा है. पिछले 24 पारियों में 15.91 की औसत और 136.91 की स्ट्राइक रेट से 382 रन बनाए हैं.
हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया, ऐसे में इस सीजन उनका परफॉर्मेंस कैसा होगा. इसपर सबकी नजर रहेगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को चेतावनी दी है कि उन्हें अपने करियर को संवारना है तो आईपीएल में बेहतर खेल दिखाना होगा.
गिलक्रिस्ट ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, "दिल्ली ने उन पर भरोसा दिखाया है. उनके लिए अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है. फ्रेंचाइजी, मालिक और कोच लंबे समय तक खराब प्रदर्शन को बर्दाश्त नहीं करते."
गिलक्रिस्ट का मानना है कि फ्रेजर-मैकगर्क अरुण जेटली स्टेडियम में अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहेंगे. "उन्होंने पिछले साल अच्छी विकेटों पर बल्लेबाजी की थी और इस बार भी ऐसा ही होगा. उन मौकों का फायदा उठाना उन पर निर्भर करता है."
ऑस्ट्रेलिया के Jake Fraser-McGurk ने अबतक अपने करियर में 7 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले हैं. मैकगर्क एक खतरनाक बल्लेबाज हैं और इस आईपीएल में दिल्ली को उनके काफी उम्मीदें हैं. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने वाली है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस,, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं