नई दिल्ली:
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि आईपीएल मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन टीमों को निलंबित नहीं किया जाना चाहिए।
सिंह ने ट्विटर पर लिखा, आईपीएल से क्रिकेट और क्रिकेटरों को मदद मिली है। फिक्सिंग में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन टीमों को निलंबित नहीं किया जाना चाहिए। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को इस्तीफा देना चाहिए।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, बीसीसीआई के पदाधिकारियों को आईपीएल टीमों को खरीदने से रोका जाना चाहिए ताकि हितों का टकराव न हो, लेकिन लीग पर रोक नहीं लगनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं