
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
खास बातें
- टी-10 लीग में इंग्लैंड बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर का कोहराम
- टॉम कोहलर कैडमोर ने 39 गेंद पर ठोके 96 रन
- टी-10 लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने
T10 लीग में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने एक ऐसा कमाल किया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इस टूर्नामेंट के 27वें मैच में डेक्कन ग्लेडियेटर्स के बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) ने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ मैच में तूफानी पारी खेली और केवल 39 गेंद पर 96 रन ठोक डाले, अपनी पारी में कैडमोर ने 12 चौके और 5 छक्के जमाए. उनकी पारी के दम पर ही टीम ग्लेडियेटर्स 10 ओवर में 1 विकेट पर 140 रन बना पाने में सफल रही. इसके बाद बांग्ला टाइगर्स की टीम 10 ओवर में केवल 78 रन ही बना सकी. और यह मैच 62 रन से हार गई.
यह भी पढ़ें
IPL 2022 Final की एक्साइटमेंट में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा ने स्टेडियम में किया डांस, फैंस बोले- 'आपके कारण राजस्थान रॉयल्स जीत गई'
IPL 2022 Final से पहले गोपी बहू पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, फैंस ने एक्ट्रेस का गेम देखकर कहा- 'लेडी विराट कोहली'
उर्फी ने दिखाया अपना नया अवतार, क्रिकेट खेलते हुए शेयर की वीडियो तो फैंस बोले- वाह
IND vs NZ 2nd Test: कोहली के टीम में आने से भारतीय XI से कौन होगा बाहर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Fantastic knock from Tom Kohler-Cadmore https://t.co/GpTOqFsLfu
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) December 1, 2021
टी-10 में सबसे बड़ा स्कोर
कैडमोर टी-10 लीग में शतक जमाने से 4 रन से चूक गए. गेंदबाज ल्यूक वुड ने उन्हें 96 रन पर आउट कर उनके शतक जमाने के सपने को तोड़ दिया. बता दें कि जब ल्यूक ने उन्हें आउट किया उस समय पारी में 3 गेंदें बची थी. यानि कैडमोर के पास शतक जमाने का भी मौका था. आउट होने के बाज टॉम कोहलर निराश नजर आए. बता दें कि टॉम कोहलर के द्वारा खेली गई 96 रन टी-10 लीग के इतिहास में किसी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी खेलना का रिकॉर्ड है.
The highest individual total in Abu Dhabi T10 history!
— T10 League (@T10League) December 2, 2021
Take a bow, Tom Kohler-Cadmore #AbuDhabiT10#InAbuDhabi#CricketsFastestFormatpic.twitter.com/SnjbFnbbOB
78 रन बाउंड्री से
अपनी पारी के दौरान टॉम कोहलर ने 78 रन केवल बाउंड्री से बनाए, जिसमें 5 छक्के और 12 चौके शामिल थे. यानि 17 गेंद उनके बल्ले से 78 रन निकले. टी-10 लीग के ट्विटर पर उनकी बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया गया है.
कुमार संगाकारा ने बताई संजू सैमसन को रिटेन करने की असली वजह, आर्चर और स्टोक्स पर भी VIDEO में बोले
4 दिसंबर को होगा फाइनल
टी-10 लीग के इस सीजन में डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम 14 अंक के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं, दूसरे नंबर पर टीम अबू धाबी है. दिल्ली बुल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर ही. चौथे नंबर पर बंग्ला टाइगहर्स की टीम है. इस लीग का फाइनल 4 दिसंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा.
History is made
— T10 League (@T10League) December 1, 2021
Tom Kohler-Cadmore hits the highest score ever in the #AbuDhabiT10#InAbuDhabi#CricketsFastestFormatpic.twitter.com/hgYQWHfmWQ
आईपीएल मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं शामिल
टॉम कोहलर कैडमोर ने 39 गेंद पर 96 रन बनाकर दिखा दिया है कि वो छोटे फॉर्मेट में कितने कारगर साबित हो सकते हैं. अब जब आईपीएल का ऑक्शन (IPL mega auction) होना है, उससे पहले कोहलर ने ऐसी धमाकेदार पारी खेलकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों को उनके बारे में सोचने को मजबूर कर दिया होगा. देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोहलर शामिल होते हैं या नहीं, और यदि हुआ तो उन्हें खरीदने के लिए टीम फ्रेंचाइजियों के बीच होड़ मचेगी या नहीं.
Tom Kohler-Cadmore 96 of 38 in the t10 league!! Not a bad way to leave your mark before the ipl mega auctions
— Ajitsingh Jhyont (@JhyontAjitsingh) December 1, 2021
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा