विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2021

IND vs NZ 2nd Test: कोहली के टीम में आने से भारतीय XI से कौन होगा बाहर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 2nd Test) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं.

IND vs NZ 2nd Test: कोहली के टीम में आने से भारतीय XI से कौन होगा बाहर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 2nd Test) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे टेस्ट में बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं. कोहली के आने से अब सभी के सामने एक ही सवाल है कि आखिर में वो किस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में आएंगे. भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर भारतीय पूर्व दिग्गज और क्रिकेट पंडित अपनी राय दे रहे हैं. इसी क्रम में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैन के सवाल का जवाब दिया है. चोपड़ा ने फैन से सवाल का जवाब देते हुए सीधे तौर पर कहा है कि रहाणे (Ajinkya Rahane) को बाहर बैठना पड़ सकता है. 

ऋद्धिमान साहा की फिटनेस के बारे में खुद विराट कोहली ने दिया अपडेट

पूर्व क्रिकेटर ने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी राय दी और कहा कि पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने लीड्स, ओवल और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उपयोगी पारी खेली थी. मुझे लगता है कि रहाणे को बाहर बैठना पड़ सकता है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, 'हर कोई नहीं खेल सकता, आपने उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया (पहले टेस्ट के लिए) लेकिन वह दोनों पारियों में रन बनाने में नाकाम रहे. इसलिए, आपको किसी को देखना होगा और रहाणे पहले खिलाड़ी हैं जो मेरे दिमाग में आते हैं.'

चोपड़ा ने आगे कहा कि, हालांकि, अगर टीम चार गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला करते हैं, तो आप एक अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए जा सकते हैं, लेकिन कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा पांच गेंदबाजों के साथ जाते हैं.'

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में कोहली कर पाए ऐसा, तो होगा ऐतिहासिक कमाल, बन जाएंगे दूसरे भारतीय

बता दें कि वानखेड़े में 5 साल के बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आखिरी बार जब इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया था तो कोहली ने 235 रन की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच का पहला मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com