विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2024

अभिषेक शर्मा के शतक पूरा होने पर ऐसा था पिता, मां और बहन का रिएक्शन, यूं झूम उठे- Video

century celebrations of Abhishek Sharma Viral, अभिषेक जब 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो इसके बाद लगातार तीन गेंद पर तीन छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था.

अभिषेक शर्मा के शतक पूरा होने पर ऐसा था पिता, मां और बहन का रिएक्शन, यूं झूम उठे- Video
Abhishek Sharma maiden T20I ton

Abhishek Sharma maiden T20I ton celebration : जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में अभिषेक शर्मा ने शानदार 100 रनों की पारी खेली. यह उनके टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक था. उनके पहले शतक पर उनके परिवार का रिएक्शन अब सामने आया है. अभिषेक शर्मा की बहन कोमल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिषेक के शतक पूरा होने पर पिता और मां खुशी से झूम उठे तो वहीं बहन की भी खुशी सातवें आसमान पर थी. इस वीडियो को फैन्स खूब पंसद कर रहे हैं. बता दें कि अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल में अभिषेक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऐसे में दूसरे मैच में 46 गेंद पर शतक ठोकना यकीनन एक बड़ी बात है. 

लगातार तीन छक्के लगाकर पूरा किया शतक 

अभिषेक जब 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो इसके बाद लगातार तीन गेंद पर तीन छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है. अभिषेक ने 46 गेंद पर अपना शतक पूरा करने में सफलता हासिल की लेकिन इसके अगली ही गेंद वो आउट हो गए थे.   

शतक लगाने के बाद युवी से की बात (Yuvraj Singh and Abhishek Sharma)

दूसरे टी20 में शानदार शतक पूरा करने के बाद युवराज सिंह से अभिषेक शर्मा ने बात की, युवी ने अभिषेक को शुभकामनाएं दी और साथ ही ऐसी ही पारियां खेलने के लिए कहा, बता दें कि अभिषेक के करियर में युवी का बड़ा हाथ रहा था. युवराज के  मेंटॉरशिप में अभिषेक शर्मा की ट्रेनिंग हुई है. अभिषेक भी युवी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं. अभिषेक की सफलता में युवराज सिंह का बड़ा हाथ रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: