![अभिषेक शर्मा के शतक पूरा होने पर ऐसा था पिता, मां और बहन का रिएक्शन, यूं झूम उठे- Video अभिषेक शर्मा के शतक पूरा होने पर ऐसा था पिता, मां और बहन का रिएक्शन, यूं झूम उठे- Video](https://c.ndtvimg.com/2024-07/6bl2ggbo_abhishek-sharma_625x300_08_July_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Abhishek Sharma maiden T20I ton celebration : जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 में अभिषेक शर्मा ने शानदार 100 रनों की पारी खेली. यह उनके टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक था. उनके पहले शतक पर उनके परिवार का रिएक्शन अब सामने आया है. अभिषेक शर्मा की बहन कोमल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिषेक के शतक पूरा होने पर पिता और मां खुशी से झूम उठे तो वहीं बहन की भी खुशी सातवें आसमान पर थी. इस वीडियो को फैन्स खूब पंसद कर रहे हैं. बता दें कि अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल में अभिषेक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऐसे में दूसरे मैच में 46 गेंद पर शतक ठोकना यकीनन एक बड़ी बात है.
Dream to reality 🥹❤️
— Dr. Komal Sharma (@KomalSharma_20) July 7, 2024
The first century celebrations of Abhishek Sharma for India 🇮🇳
The most proud moment for us.#AbhishekSharma #ZIMvIND pic.twitter.com/cFqewd1BJO
लगातार तीन छक्के लगाकर पूरा किया शतक
अभिषेक जब 82 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो इसके बाद लगातार तीन गेंद पर तीन छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है. अभिषेक ने 46 गेंद पर अपना शतक पूरा करने में सफलता हासिल की लेकिन इसके अगली ही गेंद वो आउट हो गए थे.
Two extremely special phone 📱 calls, one memorable bat-story 👌 & a first 💯 in international cricket!
— BCCI (@BCCI) July 8, 2024
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
A Hundred Special, ft. Abhishek Sharma 👏 👏 - By @ameyatilak
WATCH 🎥 🔽 #TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/0tfBXgfru9
शतक लगाने के बाद युवी से की बात (Yuvraj Singh and Abhishek Sharma)
दूसरे टी20 में शानदार शतक पूरा करने के बाद युवराज सिंह से अभिषेक शर्मा ने बात की, युवी ने अभिषेक को शुभकामनाएं दी और साथ ही ऐसी ही पारियां खेलने के लिए कहा, बता दें कि अभिषेक के करियर में युवी का बड़ा हाथ रहा था. युवराज के मेंटॉरशिप में अभिषेक शर्मा की ट्रेनिंग हुई है. अभिषेक भी युवी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं. अभिषेक की सफलता में युवराज सिंह का बड़ा हाथ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं