विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2012

पाकिस्तान के प्रदर्शन की आलोचना करने पर अब्दुल कादिर को नोटिस

पाकिस्तान के प्रदर्शन की आलोचना करने पर अब्दुल कादिर को नोटिस
कराची: टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के प्रदर्शन की निंदा करने वाले पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर को पीसीबी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। पीसीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की कि टूर्नामेंट के दौरान ही कादिर को नोटिस भेजा गया।

अब्दुल कादिर ने इस पर कहा, मैं नोटिस पर हैरान रह गया, क्योंकि चैनल पर विशेषज्ञ के रूप में बैठने से पहले मैंने बोर्ड से अनुमति ली थी और उन्हें इसकी जानकारी भी दी थी। उन्होंने कहा, बोर्ड ने मुझे उस समय नोटिस भेजा, जब मैं कराची में था।

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे कादिर नोटिस से खफा हैं, क्योंकि बोर्ड ने पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान को विभिन्न चैनलों पर विशेषज्ञ के रूप में बैठने की अनुमति दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अब्दुल कादिर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पीसीबी, आईसीसी टी-20 विश्वकप, ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप, Abdul Qadir, Pakistan Cricket Team, PCB, ICC T20 World Cup, Twenty-20 Cricket World Cup