विज्ञापन
This Article is From May 27, 2015

नहीं बन सकेगा एबी डिविलियर्स का टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड

नहीं बन सकेगा एबी डिविलियर्स का टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्टार और वन-डे कप्तान एबी डिविलियर्स लगातार 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड नहीं बना पाएंगे। डिविलियर्स बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण छुट्टी ली है। बांग्लादेश में दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैच खेलने है।

ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर ने लगातार 153, ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ ने 107 और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने 106 टेस्ट मैच खेले थे। इनके अलावा इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान एलिस्टर कुक लगातार 111 टेस्ट खेल चुके हैं।

अब्राहम बेंजामीन डिविलियर्स ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट कैप पहना था। तब से वे लगातार टेस्ट खेल रहे हैं। 98 टेस्ट मैचों में 52.09 की औसत से उन्होंने 7606 रन बनाए हैं। उन्होंने 21 शतक और 36 अर्धशतक बनाए हैं।

187 वनडे में 53.65 की औसत से 20 शतक और 46 अर्धशतक के साथ 7941 रन बानाने के बाद आज उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है।

इस सीजन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से उन्होंने 16 मैचों में 513 रन बनाए और सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में वह चौथे नंबर पर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, एबी डिविलियर्स, एबी डिविलियर्स के टेस्ट रिकॉर्ड, South Africa Cricket, AB Devilliers, AB Dvilliers Test Records, AB Devilliers On Bangladesh Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com